advertisement
दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदने की पेशकश की है. मस्क के इस प्रस्ताव को ठुकराने के लिए इसके बाद ट्विटर ने शुक्रवार, 15 अप्रैल को घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सर्वसम्मति से फाइनेंसियल दुनिया में प्वॉइजन पिल/Poison Pill के नाम से जाने जाने वाली रक्षात्मक रणनीति अपनाई है.
ऐसे में आपके दिमाग में यह सवाल आना लाजमी है कि आखिर Poison Pill है क्या? चलिए आपको बताते हैं.
फाइनेंसियल दुनिया में शत्रुतापूर्ण अधिग्रहण की स्थिति में कभी-कभी कंपनी अपना बचाव Poison Pill की रक्षात्मक रणनीति अपना कर करती है.
शत्रुतापूर्ण अधिग्रहण का आसान मतलब है कि कंपनी के बाहर का कोई प्लयेर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सहमति के बिना कंपनी बड़े स्टेकहोल्डर्स से अपने शेयर बेचने को कहता है और इस रास्ते कंपनी पर अपना दावा करता है.
Poison Pill को ही "द राइट्स प्लान" भी कहते हैं. Poison Pill की रणनीति में कंपनी के बाहर के किसी प्लयेर के लिए डील को कम आकर्षक के लिए कंपनी के शेयर को अनावश्यक रूप से महंगा किया जाता है.
इस रणनीति के तहत कंपनी के शेयरहोल्डर्स को रियायती/कम कीमत पर अतिरिक्त शेयर खरीदने की अनुमति दी जाती है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर्स जितना अधिक शेयर खरीदते हैं, उस बाहरी प्लेयर्स का कंपनी में स्वामित्व की स्थिति उतनी ही कमजोर होती जाती है- यानी उसके पास मौजूद कंपनी के शेयरों का मूल्य कम हो जाता है.
मालूम हो कि मस्क के पास अभी ट्विटर के केवल लगभग 9 प्रतिशत शेयर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)