advertisement
मध्य प्रदेश में PUBG खेल रहे एक 16 साल के लड़के फुरकान कुरैशी की मौत हो गई. वो 6 घंटे से अपने मोबाइल पर ये गेम खेल रहा था. डॉक्टर के मुताबिक उसकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट हो सकती है.
परिवार के मुताबिक जमीन पर गिरने से ठीक पहले बारहवीं में पढ़ने वाला फुरकान खेल के कारण गुस्से में था और दूसरे खिलाड़ियों पर चिल्ला रहा था.
ANI की इस रिपोर्ट के मुताबिक लड़के को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अशोक जैन ने कहा,
रिपोर्ट के मुताबिक फुरकान की फैमिली ने बताया कि वो स्विमिंग करता था और उसे दिल से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी.
फुरकान की बहन ने बताया कि गेम के दौरान वो चिल्ला रहा था, "धमाका करो...धमाका करो. फिर उसने एक प्लेयर का नाम लेते हुए मोबाइल ये कह कर फेंक दिया कि तुम्हारे साथ नहीं खेलूंगा. तुम्हारे कारण मैं हार गया."
गेम का एक्साइटमेंट या एड्रेनलिन में बढ़ोतरी क्या कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकती है, इस सिलसिले में फिट ने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में कार्डियक सर्जन डॉ मुकेश गोयल से बात की.
उनके मुताबिक इस तरह के मामलों में हार्ट में ऐसा कोई न कोई स्ट्रक्चरल या इलेक्ट्रिकल डिफेक्ट होता है, जिसकी पहचान नहीं हुई रहती है, जिसकी वजह से किसी एथलीट या युवा शख्स की अचानक मौत हो जाती है.
फोर्टिस हॉस्पिटल शालीमार बाग में कार्डियक सर्जरी के डायरेक्टर डॉ प्रमोद कुमार कहते हैं:
डॉ प्रमोद कुमार बताते हैं कि खासकर युवा लोगों में एक कार्डियक मसल डिसऑर्डर होता है, जिसे hypertrophic cardiomyopathy कहते हैं. ये एक तरह का बर्थ डिफेक्ट होता है, जिसके कोई लक्षण या संकेत नजर नहीं आते, अचानक मौत हो सकती है.
ऐसा युवाओं में देखा गया है कि कोई गेम खेलते हुए ऑन द फील्ड अचानक डेथ हो जाए. यही चीज दूसरी इमोशनल एक्टिविटी के दौरान भी हो सकती है.
मध्य प्रदेश में जिस लड़के की मौत हुई है, उसका क्या कारण रहा, वो अटॉप्सी से ही स्पष्ट हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 31 May 2019,12:15 PM IST