मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 न्यूट्रीशनिस्ट के सुझाए 5 नुस्खों से सुधारिये पाचन शक्ति  

न्यूट्रीशनिस्ट के सुझाए 5 नुस्खों से सुधारिये पाचन शक्ति  

लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव लाने से हेल्थ बेहतर रह सकती है

क्विंट हिंदी
फिट
Published:
लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव लाने से स्वस्थ रहने में मदद मिल सकती है
i
लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव लाने से स्वस्थ रहने में मदद मिल सकती है
(फोटो:iStock)

advertisement

हम कैलोरी लेते हैं. कैलोरी खर्च करते हैं. लेकिन वो भी इसका बचाव नहीं कर पातीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं पाचन शक्ति की. उम्र के साथ यह कमजोर होती जाती है. लेकिन निश्चित तौर पर हम खामोश रह कर इसे घटता नहीं देख सकते. ऐसे कई उपाय हैं जिनकी मदद से कैलोरी को तेजी से बर्न किया जा सकता है.

तेज मेटाबोलिज्म या खाने में कम दिलचस्पी का जटिल समीकरण (फोटो: द क्विंट)

मैं आपको 5 उपाय बताती हूं

1. सिर्फ एक रात अच्छी नींद का ना आना आपकी पाचनशक्ति को धीमा कर सकता है

अगर आप अच्छी पाचन शक्ति की ख्वाहिश रखते हैं तो हिसाब लगाइए कि आप खाना खाने के बाद कितने घंटे सोते हैं(फोटो:Twitter)

भरपूर नींद का ना मिलना वजन बढ़ने का कारण माना जाता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक सिर्फ एक रात की नींद पूरी ना होना भी वजन बढ़ने का कारण बन सकता है. यह अगली सुबह के पाचन या हाजमे की रफ्तार धीमा कर सकता है-जिसका अर्थ है कैलोरी के रूप में कम एनर्जी का बर्न होना.

अगर कम आप सोते हैं तो आपका शरीर उसी तरह कम शुगर का पाचन करता है, जिस तरह आपके आराम करने के दौरान होता है.

2. तनाव भी एक फैक्टर है

चिंता भी वजन बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करती है(फोटो: तंबीर/SQUISHYMART)

तनाव जीवन की सच्चाई है, लेकिन भले ही आपने ज्यादा कैलोरी कंज्यूम ना की हो, यह कार्टिसोल हार्मोंस (जो आपकेशरीर को एनर्जी की सप्लाई का संकेत देता है) का स्तर बढ़ा देता है. इससे आपको भूख लग जाएगी और मैं आपकोबता दूं कि बहुत कम लोग होंगे जो तनाव भरे हालात में जासूस करमचंद की तरह गाजर चबाते होंगे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. भरपूर प्रोटीन लें और सुबह से सक्रिय हो जाएं

भरपूर प्रोटीन लें (फोटो: Tumblr/ DISNEY) 

यह आपकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर होना चाहिए. राजा की तरह नाश्ता करो, राजकुमार की तरह लंच करोऔर फकीर की तरह रात का खाना खाओ. आपने यह कहावत हजार बार सुनी होगी, लेकिन क्या आपने सुबह की भागदौड़ में कभी इस पर अमल भी किया है.

सुबह प्रोटीन से भरपूर डाइट लें क्योंकि यह मांसपेशियां बनाने का लिए अहम होता है. यह आपके पाचन के लिए पावर हाउस होता है. एक पाउंड मसल्स कुछ नहीं करने पर भी रोजाना 6 कैलोरी खर्च करता है, जबकि एक पाउंड फैट सिर्फ 2 कैलोरी बर्न करता है.

क्या आप जानते हैं कि जो महिलाएं सुबह का नाश्ता नहीं करतीं, उनको मोटापे की संभावना 4.5 गुना ज्यादा होगी है?

मैं हर तरह के डिब्बाबंद ब्रेकफास्ट, यहां तक कि सिरियल्स की भी विरोधी हूं. इनमें से कई में कोका कोला की एक बोतल से भी ज्यादा शुगर होती है!

इसलिए प्रोटीन लेना है तो पोहा बना लीजिए, उपमा खा लीजिए, ताजा दलिया बना लीजिए या अंडा खा लीजिए. इसकेसाथ स्किम्ड मिल्क ले लीजिए. दिन के लिए इतनी तैयारी काफी है.

4. फाइबर से फैट को मात दीजिए

डाइट में फाइबर शामिल करें  (फोटो: Tumblr/UCRESEARCH) 

आप जानते हैं कि ज्यादा फाइबर खाने से ज्यादा कैलोरी बर्न होती, तो यह भी जान लीजिए कि ऐसा कैसे होता है.

शरीर फाइबर को आसानी से हजम नहीं कर सकता तो ऐसे में आपका सिस्टम सामान्य खाने की तुलना में इन्हें हजम करने के लिए ज्यादा कैलोरी खर्च करता है. इस तरह आप रिफाइंड कार्बोहाइड्रेड्स की तुलना में हाई फाइबर फूड को खाने में ज्यादा कैलोरी खर्च करते हैं 

विज्ञान कहता है कि फाइबर आपका फैट बर्न 30 फीसदी तक बढ़ा सकता है. अगर लंबे समय तक आपकीअधिकांश कैलोरी फाइबर वाले फूड से आती है तो आपका वजन कम बढ़ता है. मेरा सुझाव है कि रोजाना कमसे कम 25 ग्राम लेना चाहिए जो मोटे तौर पर तीन बार फल और सब्जी लेने के बराबर होगा.

बैठना बीमारी है- इलाज कीजिए!

बात को घुमाने-फिराने के कहने की जरूरत नहीं है. सालों तक लंबे समय तक बैठना आपकी जान ले सकता है, उससे भी जल्दी जितना आप सोचते हैं (फोटो: iStock)

व्यस्त दिन से ब्रेक लेने के लिए बैठना अच्छी बात है, लेकिन हममें से ज्यादातर लोग पूरे दिन डेस्क पर ही बैठे रह जाते हैं, और इसके बाद का बचा समय भी टीवी के सामने बैठे हुए गुजार देते हैं. आप सोच सकते हैं कि बैठे रहना हमारे शरीर पर किस तरह असर डालता है? इसका जवाब आपको सदमे में डाल देगा. अगर आप रोजाना 11 घंटे या इससे अधिक बैठते हैं तो 4 घंटे या इससे कम बैठने वालों की तुलना में अगले तीन साल में मौत का जोखिम 40% बढ़ जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं अगर, कोई रोजाना 3 घंटे से कम बैठता है तो उसकी उम्र 2 साल बढ़ जाती है!

(रितिका समद्दर ‘’सेहतमंद खाना खाओ और जिंदगी का हर लम्हा पूरी शिद्दत से जियो’ के मंत्र के साथ जीवन जीती हैं. न्यूट्रीशन के क्षेत्र में 17 साल के अनुभव के साथ वह मैक्स हेल्थकेयर में डायटिक्स की रीजनल हेड हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT