मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Yoga Day 2019: PM मोदी, स्मृति ईरानी, शिल्पा शेट्टी ने किया योग

Yoga Day 2019: PM मोदी, स्मृति ईरानी, शिल्पा शेट्टी ने किया योग

योग दिवस मनाने का मकसद योगासन करने के फायदों के प्रति जागरुकता लाना है.

फिट
फिट
Updated:
21 जून- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
i
21 जून- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
(फोटो: ANI/फिट)

advertisement

योग दिवस 2019

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस या योग दिवस साल 2015 से हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है. इस तरह इस बार पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. दुनिया भर में ये दिन मनाने का मकसद योगासन करने के फायदों के प्रति जागरुकता लाना है. योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिसकी शुरुआत भारत में हुई थी.

संस्कृत शब्द योग का मतलब है, ‘मिलन’, शरीर और चेतना का मिलना. आज योग दुनिया भर में कई रूपों में किया जाता है.  

देश और दुनिया से पूरे जोश के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तस्वीरें आई हैं. योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में हजारों लोगों के साथ योग किया.

रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में पीएम मोदी(फोटो: ANI)

पीएम मोदी ने पोस्ट किया नाड़ीशोधन प्राणायाम का वीडियो

योग दिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें नाड़ीशोधन प्राणायाम करने का तरीका और इसके फायदे बताए गए हैं.

इसके बाद पीएम ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें योग के सबसे अहम अंग ध्यान के फायदे बताए गए हैं.

योग दिवस मनाने रांची पहुंचे पीएम मोदी

5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून की रात झारखंड के रांची पहुंचे. पीएम प्रभात तारा ग्राउंड पर योग करेंगे.

अरुणाचल प्रदेश में ITBP जवानों ने अपने कुत्तों और घोड़ों के साथ किया योग

योग दिवस पर अरुणाचल प्रदेश में ATS लोहितपुर के इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) जवानों ने अपने कुत्तों और घोड़ों के साथ योग किया.

महाराष्ट्र के नांदेड में योग गुरु रामदेव का योग, CM भी मौजूद

योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने फॉलोअर्स के साथ महाराष्ट्र के नांदेड में मनाया योग दिवस. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद रहे.

अरुणाचल प्रदेश: नदी में ITBP फोर्स का योगासन

अरुणाचल प्रदेश में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की 9वीं बटालियन ने डिगरू नदी में किया योग.

नेपाल: जानकी मंदिर परिसर में लोगों ने किया योग

नेपाल के जनकपुर में जानकी मंदिर परिसर में लोगों ने योगासन किया. ये इवेंट भारतीय दूतावास की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित किया गया है.

रांची में योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी पूरी

झारखंड के रांची में योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. यहां पीएम मोदी लोगों के साथ योग करेंगे.

सिक्किम: 19 हजार फीट की ऊंचाई और माइनस 15°C तापमान पर ITBP जवानों का योग

सिक्किम में ओपी दोरजिला पोस्ट के पास इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने 19 हजार फीट की ऊंचाई और माइनस 15°C तापमान पर योग किया.

रांची के प्रभात तारा ग्राउंड पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है: PM मोदी

Illness से बचाव के साथ-साथ Wellness पर हमारा फोकस होना जरूरी है: PM मोदी

योग सबका है और सब योग के हैं: PM मोदी

भारत में योग के प्रति जागरुकता हर कोने तक पहुंची है: PM

हमें योग से जुड़े रिसर्च पर भी जोर देना होगा: PM मोदी

रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में पीएम मोदी लोगों संग कर रहे योग

देखिए वीडियो:

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर योग, शिल्पा शेट्टी भी मौजूद

गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के CM खट्टर ने रोहतक में किया योग

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और संसद के स्टाफ ने किया योग

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली: फ्रांस के दूतावास में योगासन

जम्मू में BSF जवानों ने किया योग

योग दिवस पर जम्मू में बीएसएफ जवानों ने योगासन किए.

योग करने के बाद लोगों से मिले पीएम मोदी

योग दिवस के मौके पर रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में हजारों लोगों के साथ योग करने के बाद पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों से मिले.

राजपथ पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया योग

योग दिवस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राजपथ पर योग किया.

UN में भारत के राजदूत ने कहा, आज योग के विकास में संयुक्त राष्ट्र का भी योगदान

न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि आज के दौर में योग के विकास में संयुक्त राष्ट्र का भी योगदान है.

खराब मौसम में भी असम राइफल्स, CRPF, पुलिस जवान और लोगों ने किया योग

इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर आज बारिश और खराब मौसम में भी असम राइफल्स, CRPF, पुलिस जवान और लोगों ने योग किया.

जम्मू: अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात ITBP जवानों ने किया योग

पंजाब: अमृतसर में BSF जवानों का योग

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने द्वारका में किया योग

चेन्नई: मरीना बीच पर इंडियन नेवी और CISF जवानों का योग

जम्मू: BSF के डॉग स्क्वाड ने अपने ट्रेनरों के साथ किया योग, देखिए वीडियो

हरियाणा: गुरुग्राम के BSF कैंप में घुड़सवार टीम ने घोड़ों की पीठ पर किया योग

लाल किले पर योग इवेंट, उपराष्ट्रपति भी शामिल

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लाल किले पर आयोजित एक योग इवेंट में योग किया.

IAF वेस्टर्न एयर कमांड का योग सेशन क्लाइमेट एक्शन को समर्पित

इंडियन एयरफोर्स के वेस्टर्न एयर कमांड ने अपना योग सेशन क्लाइमेट एक्शन को समर्पित किया. योग दिवस के मौके पर 500 से ज्यादा एयर फोर्स जवानों ने अपने परिवार के साथ कई योग आसन की प्रैक्टिस की.

अब योग फ्रांस के लोगों के बीच भी पॉपुलर हो रहा है: एलेक्‍जेंडर जीग्‍लर

भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्‍जेंडर जीग्‍लर ने कहा कि आज सुबह 100 से ज्यादा लोगों ने योग की प्रैक्टिस की.

यहां दूतावास में रोजाना योग सिखाया जाता है. अब योग फ्रांस के लोगों के बीच भी पॉपुलर हो रहा है. इससे फिजिकली और मेंटली फिट रहने में मदद मिलती है.
एलेक्‍जेंडर जीग्‍लर, भारत में फ्रांस के राजदूत

योग की प्रैक्टिस कोई भी कर सकता है: केरल के CM

त्रिवेंद्रम में एक योग इवेंट में केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, "लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां हमें प्रभावित कर रही हैं. ऐसे में योग हमारे शरीर के लिए हर तरह की एक्सरसाइज देता है. योग की प्रैक्टिस कोई भी कर सकता है, चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो."

आर्मी की डॉग यूनिट ने भी किया योग

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर राम नाइक ने लखनऊ में किया योग

उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज भवन में योग किया.

(फोटो: PTI)

बंगाल की खाड़ी में तैनात INS रणवीर पर योग

नौसेना के जवानों ने बंगाल की खाड़ी में तैनात आईएनएस रणवीर पर योग किया.

उत्तराखंड: केदारनाथ में मनाया गया योग दिवस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 Jun 2019,05:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT