advertisement
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान के मुताबिक ये बहुत जरूरी है कि बच्चों को अच्छी लाइफस्टाइल की आदतों को अपनाने के लिए गाइड किया जाए ताकि वो मोटापे और उनसे जुड़ी बीमारियों से दूर रह सकें.
ये बातें आमिर खान ने शुक्रवार को मुंबई में चाइल्ड ओबेसिटी टीम (COST) वेबसाइट की लॉन्चिंग पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही. इस मौके पर महाराष्ट्र के जल संसाधन और सिंचाई, चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन और बेरियाट्रिक (मोटापा) सर्जन डॉ संजय बोरुडे भी मौजूद थे.
भारत में कुपोषण और मोटापे के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा:
आमिर खान कहते हैं कि बच्चों को अच्छी जीवनशैली वाली आदतों की शिक्षा देकर उनका मार्गदर्शन किया जाना बहुत जरूरी है. मैं बहुत खुश हूं कि डॉ संजय बोरुडे ने ये पहल की है. इस वेबसाइट के जरिए मोटे बच्चों और उनके मां-बाप को सपोर्ट और गाइडेंस मिल सकता है.
उन्होंने कहा कि फिट और स्वस्थ रहने के लिए पोषण बहुत जरूरी है.
बहुत सी फिल्मी हस्तियां भी विज्ञापन के जरिए प्रोसेस्ड फूड का समर्थन करती हैं.
उनसे जब ये पूछा गया कि क्या वो अपने बॉलिवुड के साथियों से ऐसी चीजों का बढ़ावा ना देने का आग्रह करेंगें, तो उन्होंने कहा, “ नहीं, ये नहीं होना चाहिए. हमें इस तरह का सख्त कदम भी नहीं उठाना चाहिए क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो मोटे नहीं हैं, जो अलग तरह का खाना खा सकते हैं. हमें मोटापे के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि हम जागरूक रहेंगे, तभी इससे निपटने के लिए एहतियात बरत पाएंगे.”
(इनपुट-IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined