मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए तैयार AAP सरकार: केजरीवाल

डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए तैयार AAP सरकार: केजरीवाल

बारिश का मौसम आने वाला है. इन्हीं दिनों डेंगू-चिकनगुनिया होता है.

भाषा
फिट
Published:
मॉनसून के जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.
i
मॉनसून के जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.
(फोटो: @ArvindKejriwal)

advertisement

बारिश के मौसम से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार 20 जून को कहा कि ‘आप’ सरकार डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

सीएम केजरीवाल ने बारिश के मौसम के दौरान उभरने वाले हालात से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा को लेकर सभी विभागों की एक बैठक की अध्यक्षता की.

दरअसल, मॉनसून के जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.

बरसात में डेंगू-चिकनगुनिया का खतरा

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘बारिश का मौसम आने वाला है. इन्हीं दिनों डेंगू-चिकनगुनिया होता है. भगवान करे आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे. दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज सभी विभागों की मीटिंग लेकर जायजा लिया. 2015 में 15,000 डेंगू के केस थे. 2018 में लगभग 2,700 (मामले थे).’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस साल दिल्ली में डेंगू के अब तक 13 मामले

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोशिश करेगी कि यह संख्या इस साल और कम हो. नगर निकाय की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कम से कम 13 मामले दर्ज किए गए हैं. ये रिपोर्ट 10 जून को जारी की गई थी.

साथ ही, बारिश के मौसम में होने वाले जलजमाव के मद्देनजर पिछले हफ्ते पीडब्ल्यू मंत्री सत्येंद्र जैन ने सभी प्राधिकारों को 22 जून तक नालों से गाद हटने का निर्देश दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT