advertisement
फिट के #WhatWeEat कैंपेन का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया. हमें डाइट, न्यूट्रिशन, हेल्दी खानपान से जुड़े आपके कई सवाल मिले. जैसा कि हमने वादा किया था, आपके सवालों को हमने एक्सपर्ट्स तक पहुंचाया.
क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट रुपाली दत्ता आपके कुछ सवालों का जवाब दे रही हैं. अगर आपके मन में और भी सवाल हैं, तो fithindi@thequint.com भेजें.
हर किसी को एसिड रिफ्लक्स की समस्या अलग-अलग चीजों से हो सकती है. आपको उस चीज की पहचान करने की जरूरत है, जिससे आपकी तकलीफ बढ़ जाती है, लेकिन किसी फूड ग्रुप से ही परहेज करना समाधान नहीं है. कैफीन, खट्टे फल या जूस, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, एल्कोहल, मिंट, टमाटर, फ्राइड चीजें, मसालेदार खाना, लहसुन, प्याज, चॉकलेट कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनके कारण आमतौर पर एसिड रिफ्लक्स की समस्या होती है. आप नॉर्मल हेल्दी खाना खाएं, जिसमें तेल-मसालों का कम इस्तेमाल हुआ हो, लेकिन पूरी तरह से उबला खाना भी न हो.
जीरा, अजवाइन, हल्दी जैसे कुछ मसाले सेहत के लिए अच्छे होते हैं. थोड़ा-थोड़ा करके कई बार खाना खाएं, खाना बैठकर खाएं और खाने के बाद कम से कम 45-60 मिनट बाद तक न लेटें. सोने के तीन घंटे पहले डिनर कर लें. सोते वक्त अपना सिर 6-8 इंच तक ऊंचा रखें. दो तकिए का इस्तेमाल करने की बजाए सिरहाने की तरफ बेड पर कुछ किताबें रखें. नॉनवेज एक सर्विंग लें (करीब 100 ग्राम) लेकिन ग्रेवी हल्की रखें.
डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई सप्लीमेंट नहीं लेना चाहिए. संतुलित आहार से सभी पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मिल जाते हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ कमी होने पर आयरन, फोलेट और कैल्शियम सप्लीमेंट्स की सलाह दी जाती है, लेकिन इनका इस्तेमाल तभी करें, जब उनकी डॉक्टर ऐसा करने को कहें.
आपको सिर्फ रात में ही नहीं बल्कि रोजाना साबुत अनाज, अच्छी क्वालिटी का प्रोटीन, ढेर सारी सब्जियां, फल, दूध और हेल्दी फैट्स लेने की जरूरत है. इसके साथ ही रोजाना कम के कम 45 मिनट एक्सरसाइज करिए.
डिनर में साबुत अनाज, प्रोटीन, मौसमी सब्जियां और मिल्क प्रोडक्ट जैसे दही या घर पर तैयार डेजर्ट लें. सबसे जरूरी चीज है कि आप डिनर रात 9 बजे तक कर लें, इसके बाद हम जो भी खाते हैं, वो आमतौर पर पचता नहीं है. मैं नहीं जानती कि आपकी लंबाई, वजन, जॉब या एक्टिविटी लेवल क्या है लेकिन मोटे तौर पर 60 ग्राम अनाज, 150 ग्राम सब्जियां, 60-70 ग्राम प्रोटीन (नॉन-वेज के लिए 100-120 ग्राम) लें.
खाने में क्या लें, समझ नहीं आ रहा? अपने सवाल fithindi@thequint.com पर भेजें और हम आपके लिए एक्सपर्ट के जवाब देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 Apr 2019,02:10 PM IST