advertisement
अगर आपको लगता है कि बढ़ते एयर पॉल्यूशन के बीच बाहर न निकलकर और घर-ऑफिस में एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल कर आप सुरक्षित रह सकते हैं, तो ये सोचना सही नहीं है. टाइम्स न्यूज नेटवर्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक भले ही एयर प्यूरिफायर पीएम 2.5 से कुछ हद तक सुरक्षा दे सकता है, लेकिन ये आपको कार्बन डाईऑक्साइड के हाई लेवल से नहीं बचा सकता है.
कार्बन डाई ऑक्साइड का सुरक्षित स्तर से ज्यादा होने पर आपको फोकस करने में दिक्कत हो सकती है, इससे सिर दर्द, सुस्ती, थकान और मिचली जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
मैक्स हॉस्पिटल, साकेत में न्यूरोलॉजी डिविजन के डायरेक्टर डॉ जेडी मुखर्जी कहते हैं,
इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन ( IPCA ) की एक स्टडी में पाया गया कि घरों, प्राइवेट और गवर्नमेंट इमारतों में भले ही प्यूरिफायर्स के जरिए पीएम 2.5 पर कुछ हद तक काबू पाया गया हो, लेकिन कार्बन डाईऑक्साइड का लेवल सेफ लिमिट 1,000 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम) के पार चला गया.
IPCA के रिसर्च और कम्यूनिकेशन की हेड प्रियंका कुलश्रेष्ठ के मुताबिक दफ्तरों में ये समस्या और भी बदतर हो जाती है क्योंकि वहां लोगों की तादाद ज्यादा होती है.
दिल्ली के 20 घरों में इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन की एक और स्टडी में पाया गया था कि कार्बन डाईऑक्साइड का लेवल रात 11 बजे के बाद बढ़ना शुरू होता है और भोर 5 बजे तक 2,000 पीपीएम के करीब पहुंच जाता है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सिर्फ एयर प्यूरिफायर्स का इस्तेमाल स्वच्छ हवा के लिए काफी नहीं है. इसके साथ घरों में पौधों की भी जरूरत है.
(इनपुट-टाइम्स न्यूज नेटवर्क)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Dec 2018,12:39 PM IST