advertisement
दीपावली से 12 दिन पहले यानी 15 अक्टूबर, 2019 को दिल्लीवासियों के सुबह की शुरुआत भूरे धुंध से हुई, साथ ही पीएम 2.5 का लेवल भी बहुत खराब रहा. कोलकाता में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर रहा जबकि मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद की हवा थोड़ी ठीक रही.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आनंद विहार की हवा काफी खतरनाक लेवल पर रही, जहां पीएम 2.5 का स्तर 305 रिकॉर्ड किया गया.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक पॉल्यूशन लेवल इन कैटगरी में आते हैं:
0-50: इस लेवल पर एयर क्वालिटी संतोषजनक होती है और एयर पॉल्यूशन से बहुत कम या कोई खतरा नहीं होता है.
51-100: संतोषजनक. इस लेवर पर एयर क्वालिटी मान्य होती है; सेंसिटिव लोगों को ख्याल रखने की जरूरत होती है
101-200: थोड़ा खराब. ऐसे सेंसेटिव लोग जो फेफड़ों और दिल की बीमारियों से पीड़ित हों, उन्हें कुछ दिक्कतें हो सकती हैं.
201-300: खराब. सभी लोगों को सांस से जुड़ी दिक्कतें होना शुरू हो सकती हैं.
301-400: बहुत खराब. इस लेवल पर इमरजेंसी कंडिशन की वॉर्निंग देने की जरूरत होती है. पूरी आबादी इससे प्रभावित होती है.
401-500: बेहद गंभीर. हेल्थ अलर्ट- सभी को स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर परेशानी हो सकती है.
अगर आप अपने शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
(एयर पॉल्यूशन पर फिट #PollutionKaSolution कैंपेन लॉन्च कर रहा है. आप भी हमारी इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं. आप #AirPollution को लेकर अपने सवाल, समाधान और आइडियाज FIT@thequint.com पर भेज सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined