मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब तक जिंदा हूं, हेपेटाइटिस पर भेदभाव के खिलाफ लड़ूंगा: अमिताभ

जब तक जिंदा हूं, हेपेटाइटिस पर भेदभाव के खिलाफ लड़ूंगा: अमिताभ

‘ज्यादातर लोग हेपेटाइटिस बी के बारे में नहीं जानते हैं कि ये जीवन के लिए खतरा है.’

आईएएनएस
फिट
Published:
‘भारत के नागरिक के रूप में इसके बारे में जागरूकता फैलाना मेरा कर्तव्य है.’
i
‘भारत के नागरिक के रूप में इसके बारे में जागरूकता फैलाना मेरा कर्तव्य है.’
(फोटो: Facebook)

advertisement

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन विवाहित महिलाओं को हेपेटाइटिस बी के चलते घर से निकाल देने की कहानियां सामने आने को बेहद दुर्भाग्यूपर्ण मानते हैं.

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे के साभ भारत में वायरल हेपेटाइटिस से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना के शुभारंभ पर मीडिया को संबोधित किया.

बिग बी कहते हैं कि वह इस भेदभाव के खिलाफ हैं और जब तक वह जीवित हैं, तब तक इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे.

मुझे इस बड़े अभियान में दिलचस्पी थी कि भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सहित दूसरे संगठन इससे निपटने के प्रयास कर रहे हैं. मेरे परिवार के डॉक्टर और उनके अन्य डॉक्टर दोस्तों ने मुझसे मुलाकात की और मुझे इस बारे में जानकारी दी कि इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. मैं जिस तरह से भी सहमत हो सकता था, तुरंत सहमत हो गया.
अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन ने हेपेटाइटिस रोगियों के साथ होने वाले भेदभाव पर कहा:

दो चीजें थीं, जिन्होंने मुझे आकर्षित किया, पहली ये कि हेपेटाइटिस बी के बारे में जानकारी का प्रसार करना. ज्यादातर लोग इस बीमारी के बारे में नहीं जानते हैं कि ये जीवन के लिए खतरा है, इसलिए मुझे लगा कि भारत के नागरिक के रूप में इसके बारे में जागरुकता फैलाना मेरा कर्तव्य है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि जब बीमारियों के खिलाफ लड़ने की बात आती है, तो महिलाओं के प्रति भेदभाव को देखकर उन्हें दुख होता है.

दूसरी बात जिसने मुझे हैरान और आहत किया, वह यह था कि विशेष रूप से महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाना. यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे ऐसी कहानियों के बारे में पता चला, जहां हेपेटाइटिस बी से पीड़ित विवाहित महिलाओं को घर से बाहर निकाल दिया जाता है.
अमिताभ बच्चन

बिग बी ने कहा कि महिलाएं देश की ताकत का आधा हिस्सा हैं. वे हमारे देश की ताकत हैं, इसलिए उनके साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार करना चाहिए, जिसकी वे हकदार हैं. अगर हम उनके साथ इसलिए भेदभाव करना शुरू कर देते हैं कि वे एक विशेष बीमारी से पीड़ित हैं, तो फिर यह स्वीकार्य नहीं है और मैं इसके लिए तब तक लड़ूंगा जब तक कि मैं जीवित हूं.

अपने बारे में उन्होंने बताया कि वह आज तपेदिक से मुक्त हैं क्योंकि इस बीमारी का सही समय पर पता चल गया और उनका सही समय पर इलाज हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT