advertisement
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन विवाहित महिलाओं को हेपेटाइटिस बी के चलते घर से निकाल देने की कहानियां सामने आने को बेहद दुर्भाग्यूपर्ण मानते हैं.
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे के साभ भारत में वायरल हेपेटाइटिस से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना के शुभारंभ पर मीडिया को संबोधित किया.
बिग बी कहते हैं कि वह इस भेदभाव के खिलाफ हैं और जब तक वह जीवित हैं, तब तक इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे.
महानायक अमिताभ बच्चन ने हेपेटाइटिस रोगियों के साथ होने वाले भेदभाव पर कहा:
उन्होंने कहा कि जब बीमारियों के खिलाफ लड़ने की बात आती है, तो महिलाओं के प्रति भेदभाव को देखकर उन्हें दुख होता है.
बिग बी ने कहा कि महिलाएं देश की ताकत का आधा हिस्सा हैं. वे हमारे देश की ताकत हैं, इसलिए उनके साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार करना चाहिए, जिसकी वे हकदार हैं. अगर हम उनके साथ इसलिए भेदभाव करना शुरू कर देते हैं कि वे एक विशेष बीमारी से पीड़ित हैं, तो फिर यह स्वीकार्य नहीं है और मैं इसके लिए तब तक लड़ूंगा जब तक कि मैं जीवित हूं.
अपने बारे में उन्होंने बताया कि वह आज तपेदिक से मुक्त हैं क्योंकि इस बीमारी का सही समय पर पता चल गया और उनका सही समय पर इलाज हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined