advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े एक अहम अभियान का औपचारिक ऐलान किया. इस अभियान का नाम है, प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान. ये आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाला स्वास्थ्य बीमा से जुड़ा अभियान है. इसके तहत शुरुआत में करीब 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए सालाना स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि बड़े अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के मुफ्त इलाज के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की लॉन्चिंग 25 सितंबर को होगी. इस अभियान में किसी तरह की कोई रुकावट न आए और आम आदमी को परेशानी न हो, इसलिए अभियान के लिए बनाए गए टेक्नोलॉजी टूल की टेस्टिंग 15 अगस्त से आगामी 4 से 6 हफ्तों तक की जाएगी.
पीएम ने कहा कि अब किसी गरीब का परिवार बीमारी से तबाह नहीं होगा. साथ ही इस अभियान से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Aug 2018,12:27 PM IST