मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aag Sekne Ke Nuksan: अंगीठी से सेकते हो हाथ तो जान लें उसके नुकसान, ऐसे करें बचाव

Aag Sekne Ke Nuksan: अंगीठी से सेकते हो हाथ तो जान लें उसके नुकसान, ऐसे करें बचाव

Aag Sekne Ke Nuksan: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में इंतेजाम करते हैं, लोग कोयले (Coal) या लकड़ी की आग जलाकर हाथ सेंकते हैं.

अंशुल जैन
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Aag Sekne Ke Nuksan</p></div>
i

Aag Sekne Ke Nuksan

(फोटो: PTI)

advertisement

Aag Sekne Ke Nuksan: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में इंतेजाम करते हैं, लोग कोयले (Coal) या लकड़ी की आग जलाकर हाथ सेंकते हैं. इससे उस समय तो शरीर को गरमाहट का एहसास होता है, लेकिन कोयले की तेज आंच कई अन्‍य तरह से हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती है. दरअसल, जो लोग सर्दियों के दिनों में लगातार आग जला कर उसके सामने बैठे रहते हैं, उनकी सेहत (Health) पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. साथ ही उनकी स्किन (Skin) भी प्रभावित होती है.

यही वजह है कि विशेषज्ञों की ओर से इसे खतरनाक बताया जाता है, साथ ही इससे निकलने वाला धुआं फेफड़ों और आंखों को भी नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में हम आपको सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में बता रहें हैं जो आपकों जरूर जानना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घर में आग जलाने से होने वाले नुकसान | Disadvantages of burning fire in house

1. कार्बन मोनोऑक्साइड टॉक्सिटी

लकड़ी जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड, एक रंगहीन और गंधहीन गैस पैदा हो सकती है. कार्बन मोनोऑक्साइड में सांस लेने से टॉक्सिटी हो सकती है, जिससे सिरदर्द, चक्कर आना, मतली जैसे लक्षण हो सकते हैं और गंभीर मामलों में यह घातक हो सकता है.

2. आंख और त्वचा में जलन

आग से निकलने वाला धुआं और कण आंखों और स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं. लंबे समय तक संपर्क में रहने से आंखों में असुविधा, लालिमा और ड्राईनेस हो सकती है, साथ ही त्वचा में जलन भी हो सकती है.

3. घर के अंदर एयर क्वालिटी

लकड़ी जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड, पार्टिकुलेट मैटर और कार्बनिक यौगिक जैसे हानिकारक प्रदूषक निकल सकते हैं. इन प्रदूषकों के लंबे समय तक संपर्क में रहने से कई हेल्थ प्रोब्लम्स हो सकती हैं, अस्थमा जैसी मौजूदा कंडिशन बढ़ सकती हैं और इनडोर एयर क्वालिटी खराब हो सकती है.

4. मेंटल हेल्थ प्रभावित होती है

हीट के लगातार संपर्क से तनाव और चिंता बढ़ सकती है. इसके अलावा सर्दियों के दौरान घर में लगातार गर्मी की कमी मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर सकती है.

5. रेस्पिरेटरी प्रोब्लम्स

आग से निकलने वाला धुआं श्वसन तंत्र में जलन पैदा कर सकता है, जिससे खांसी, घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. क्रोनिक ब्रॉन्काइटिस या पहले से मौजूद रेस्पिरेटरी कंडिशन वाले लोगों में लक्षण बढ़ सकते हैं.

ऐसे करें बचाव

1. जब अंगीठी में लकड़ी या कोयला जलाया जाता है, तो उससे कई हानिकारक कण निकलते हैं. इसलिए अगर आप इनका अंगीठी आदि जलाते हैं तो इनसे पर्याप्‍त दूरी बनाए रखें.

2. बच्‍चों को इससे पर्याप्‍त दूरी पर रखें. आंच के लगातार सामने बैठे रहने से उनकी स्किन पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.

3. ज्‍यादा सर्दियों में अगर आप अंगीठी को जला कर कमरा बंद कर लेते हैं तो ऐसा बिल्‍कुल न करें.

4. अन्‍य चीजें जैसे ब्लोअर या हीटर इस्‍तेमाल करते हैं तो उन्‍हें भी थोड़े समय के लिए चलाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT