मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Baba Ramdev के पतंजलि की 5 दवाओं पर लगा प्रतिबंध हटाया गया

Baba Ramdev के पतंजलि की 5 दवाओं पर लगा प्रतिबंध हटाया गया

Ramdev के पतंजलि की 5 दवाओं पर लगा प्रतिबंध हटाया गया, Ramdev के पतंजलि की 5 दवाओं और विज्ञापनों पर क्यों लगा बैन?

क्विंट हिंदी
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Baba Ramdev के पतंजलि की 5 दवाओं पर लगा प्रतिबंध हटाया गया.</p></div>
i

Baba Ramdev के पतंजलि की 5 दवाओं पर लगा प्रतिबंध हटाया गया.

फोटोः सोशल मीडिया

advertisement

उत्तराखंड की आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंस अथॉरिटी (Uttarakhand Ayurveda and Unani Licensing Authority) ने योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पतंजलि आयुर्वेद की दिव्य फार्मेसी (Divya Pharmacy) की पांच दवाओं (मधुमेह, रक्तचाप, घेंघा, ग्लूकोमा और उच्च कोलेस्ट्रॉल) के उत्पादन को रोकने के आदेश को रद्द कर दिया है. पहले के आदेश में संशोधन करते हुए प्राधिकरण ने शनिवार को नया आदेश जारी कर फर्म को इन दवाओं का उत्पादन जारी रखने की अनुमति दी है. 9 नवंबर के पिछले आदेश में एक त्रुटि थी, जिस कारण उसको संशोधित किया गया.

राज्य के स्वास्थ्य प्राधिकरण के ड्रग कंट्रोलर जीसीएन जंगपांगी ने 9 नवंबर के पिछले आदेश पर यू-टर्न लेते हुए कहा कि यह जल्दबाजी में जारी किया गया था. जंगपांगी ने कहा कि, "हमें आदेश जारी करने से पहले कंपनी को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए समय देना चाहिए था."

वहीं बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने त्रुटि को सुधारने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि उत्तराखंड ड्रग्स रेग्युलेटर ने दिव्य फार्मेसी को लेटर लिखकर दवाओं का प्रोडक्शन जारी रखने की अनुमति दी है.

5 दवाएं जिन पर लगा था बैन

पतंजलि (Patanjali) की दिव्य फार्मेसी (Divya Pharmacy) की जिन 5 दवाओं के उत्पादन पर रोक लगी थी, वे बीपी की बीपीग्रिट, डायबिटीज की मधुग्रिट, ग्वायटर की थायरोग्रिट, उच्च कोलेस्ट्रॉल की लिपिडोम टैबलेट और ग्लूकोमा कीआईग्रिट हैं.

पिछले आदेश में कहा गया था कि कंपनी इन उत्पादों का निर्माण तभी शुरू कर सकती है जब प्राधिकरण उनकी संशोधित फॉर्मूलेशन शीट्स को मंजूरी दे.

नेत्र विशेषज्ञ केवी बाबू द्वारा दायर की गई थी याचिका

एयूएलए ने यह कार्रवाई केरल के नेत्र विशेषज्ञ केवी बाबू द्वारा दायर की गई एक शिकायत के बाद की गई थी, जिसमें उन्होंने दिव्या फार्मेसी पर ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) एक्ट 1954, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट और 1940 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स रूल्स 1945 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. डॉ. बाबू ने जुलाई में अथॉरिटी के पास फर्म के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अलावा एक्शन ना होने की स्थिति में 11 अक्टूबर को ईमेल के जरिए दूसरी शिकायत की थी. इसमें कहा गया था कि पतंजलि की इन दवाओं के विज्ञापन में बीपी, ग्‍लूकॉमा, ग्‍वायटर, डायबिटीज जैसी बीमारियों की रोकथाम और पूरी तरह से निराकरण करने का दावा किया गया है जोकि इस ऐक्‍ट का उल्‍लंघन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT