advertisement
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी पिछले डेढ़ साल से पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) से जूझ रही हैं. काजल ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वो पिछले डेढ़ साल से इससे पीड़ित हैं और इसमें शर्माने या छिपाने जैसा कुछ भी नहीं है.
इस पोस्ट में एक कार्ड के जरिए उन्होंने PCOS के तमाम लक्षणों का जिक्र करते हुए बताया कि वो इन सभी दिक्कतों का सामना कर रही हैं.
इससे पहले फिल्म ‘केदारनाथ’ के साथ अपने बॉलीवुड करीयर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी एक शो में इस बात का जिक्र किया था कि किस तरह PCOS के कारण उनके लिए वजन कम करना मुश्किल रहा था.
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है, जो महिलाओं में हार्मोन्स को असंतुलित करता है. PCOS से जूझ रही महिलाओं को आमतौर पर उनके पीरियड्स के असमय आने की समस्या होती है. उनके शरीर में एंड्रोजन नाम का पुरुषों में होने वाले हार्मोन की अधिकता हो जाती है और तब ओवरी में पानी से भरी कई छोटी-छोटी ग्रंथियां बनने लगती हैं, जिसे पॉलीसिस्टिक ओवरी कहते हैं.
PCOS मैनेज करने के लिए एक्सपर्ट्स सही डाइट से शरीर का वजन नियंत्रित रखने को अहम बताते हैं. लांसेट जर्नल में 2017 में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक वजन कम कर पीसीओएस के सभी लक्षणों में सुधार किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Sep 2019,12:46 PM IST