advertisement
अगर आपके मस्तिष्क (ब्रेन) में अधिक कोशिकाएं हैं, तो आपको मस्तिष्क कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है.
विभाजन के समय उनमें दोष भी पैदा हो सकता है और किसी जीन के डीएनए (DNA) में स्थाई परिवर्तन यानी म्यूटेशन हो सकता है, जिससे कैंसर होता है.
नॉर्वेजियन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी में पीएचडी कर रहे इवेन होविग फ्लिनजेन ने बताया:
फ्लिनजेन ने कहा, ‘‘कई अध्ययनों में यह पता चला है कि कैंसर होने में विभिन्न अंगों का आकार एक महत्वपूर्ण कारक होता है. उदाहरण के लिए बड़े स्तन वाली महिलाओं में स्तन कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है. हम यह जांच करना चाहते थे कि क्या मस्तिष्क के ट्यूमर के मामले में भी ऐसा ही होता है.''
हजारों लोगों के ब्लड सैंपल और स्वास्थ्य के आंकड़ों का इस्तेमाल कर एक अध्ययन किया गया. शोधकर्ताओं ने मस्तिष्क के आकार को मापने के लिए एमआरआई (MRI) का इस्तेमाल किया.
अध्ययन में ये भी पाया गया कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ब्रेन ट्यूमर ज्यादा होता है.
शोधकर्ताओं ने कहा, यह भी पाया गया है कि बड़े मस्तिष्क वाले पुरुषों की तुलना में बड़े मस्तिष्क वाली महिलाओं को मस्तिष्क कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined