मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में गई 45 बच्चों की जान, मौत की वजह ये बता रही सरकार

बिहार में गई 45 बच्चों की जान, मौत की वजह ये बता रही सरकार

राज्य के मुख्य निदेशक (रोग नियंत्रण) के मुताबिक बच्चों की मौत का कारण AES नहीं है.

भाषा
फिट
Updated:
राज्य के मुख्य निदेशक (रोग नियंत्रण) के मुताबिक बच्चों की मौत का कारण AES नहीं है.
i
राज्य के मुख्य निदेशक (रोग नियंत्रण) के मुताबिक बच्चों की मौत का कारण AES नहीं है.
(फोटो:PTI)

advertisement

बिहार में दिमागी बुखार (चमकी बुखार) सहित दूसरी अज्ञात बीमारी से 13 जून की सुबह तक 47 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि जनवरी से कुल 165 से ज्यादा बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हो चुके हैं.

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ शैलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बीमार बच्चों में से ज्यादातर बच्चों में हाइपोग्लाइसीमिया (ब्लड में शुगर की कमी) देखी जा रही है.

मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ सुनील शाही ने बताया कि उनके अस्पताल में बुधवार 12 जून को दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 44 का अब भी इलाज चल रहा है.

इस बीच राज्य के मुख्य निदेशक (रोग नियंत्रण) आर डी रंजन ने आज स्वास्थ्य विभाग की एक टीम के साथ मुजफ्फरपुर जिले का दौरा किया.

रंजन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम 10 जून के आंकड़ों की पुष्टि कर सकते हैं. उनके मुताबिक अब तक हुई मौतों में से कोई भी एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) के कारण नहीं हुई है.

ज्यादातर हाइपोग्लाइसीमिया अथवा सोडियम और पोटेशियम की कमी जो तेज गर्मी और उमस के कारण होती है, से ग्रसित होने के मामले सामने आए हैं.
आर डी रंजन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं पटना में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि हालांकि मौत के ज्यादातर मामले मुजफ्फरपुर जिले से सामने आए हैं, पर मुख्यमंत्री की ओर से इससे प्रभावित प्रदेश के सभी 12 जिलों में निवारक उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश मिले हैं.

उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में ओआरएस के वितरण और इस रोग से बचाव के बारे में जागरुकता फैलाने में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Jun 2019,11:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT