मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आसान नहीं है कैंसर रोगी की देखभाल, जानिए क्या हैं चुनौतियां

आसान नहीं है कैंसर रोगी की देखभाल, जानिए क्या हैं चुनौतियां

कैंसर रोगी की देखभाल करने वालों को भी गाइडेंस और सपोर्ट की जरूरत होती है.

डॉ कंचन कौर
फिट
Updated:
कैंसर रोगी की देखभाल करने वाले को कई तरह की भूमिका निभानी होती है.
i
कैंसर रोगी की देखभाल करने वाले को कई तरह की भूमिका निभानी होती है.
(फोटो:iStock)

advertisement

जो लोग अपने परिवार के किसी सदस्य, दोस्त या साथी के बीमार, कमजोर या अक्षम होने पर बिना वेतन या पैसों के उनकी देखभाल करते हैं, उन्हें केयरगिवर्स (Caregivers/carers) कहा जाता है.

हाल के दिनों में कैंसर तेजी से एक बड़े खतरे के रूप में सामने आ रहा है. कैंसर की वजह से ना सिर्फ पीड़ित बल्कि उसके परिवार और दोस्तों की भी जिंदगी में बदलाव आ जाते हैं. मरीज के साथ उसके अपनों को भी दर्द और चिंता के दौर से गुजरना पड़ता है.

कैंसर की पहचान के साथ ही तमाम तरह के टेस्ट और ट्रीटमेंट का सफर, लास्ट स्टेज और मृत्यु की ओर बढ़ना, पेशेंट और उसके करीबियों के लिए इन शारीरिक, वित्तीय और भावनात्मक कष्टों का कोई अंत नहीं होता.

कैंसर रोगी की देखभाल कभी अकेले नहीं हो सकती है और ना ही सिर्फ अस्पताल के माहौल में हो सकती है. कैंसर के लिए स्थापित और बेहतरीन अस्पताल पीड़ित को जरूरी मेडिकल और शुरुआती साइकोलॉजिकल सपोर्ट दे सकते हैं.

हालांकि, रोगी के शारीरिक और भावनात्मक जख्म को भरने के लिए घर पर हर वक्त उनके आसपास सपोर्ट के लिए लोगों की मौजूदगी जरूरी होती है और यहीं पर केयरटेकर्स या यूं कहें कि देखभाल करने वालों की जरूरत होती है.

देखभाल करने वालों की भूमिका

देखभाल करने वाला रोगी की लगभग हर गतिविधियों में शामिल रहता है(फोटो: iStockphoto)

दुनिया भर में, इस तरह के मामले में एक आम पैटर्न है, जिसमें देखभाल करने वाला ज्यादातर परिवार का कोई सदस्य या दोस्त होता है.

कैंसर रोगी की देखभाल करने वाले को कई तरह की भूमिका निभानी पड़ती है. जिसमें रोगी के रोजमर्रा के कामों में मदद, रोगी के जरूरत की चीजों की शॉपिंग और भोजन की तैयारी जैसे काम शामिल हैं.

वे रोगी को अस्पताल ले जाने के लिए अप्वाइंटमेंट की बुकिंग और अस्पताल पहुंचने के लिए वाहन का इंतजाम करने में मदद करते हैं. कुछ देखभाल करने वाले रोगी के घाव की ड्रेसिंग और कुछ मामलों में इंजेक्शन और आई/ वी फ्लूइड का प्रबंध करके नर्सिंग सपोर्ट भी देते हैं.

देखभाल करने वाला रोगी की लगभग हर गतिविधियों में शामिल रहता है, इसलिए चिंता, डिप्रेशन, थकान, नींद में गड़बड़ी या किसी तरह की चोट के कारण उन पर भी असर पड़ना शुरू हो जाता है.

इसका उनके जीवन की गुणवत्ता और उनके नियमित काम/ नौकरी पर काफी प्रभाव पड़ता है.

देखभाल करने वालों को कितनी मदद मिलती है?

रोगी की देखभाल करने वालों को भी गाइडेंस की जरूरत होती है.(फोटो: iStockphoto)

हालांकि, देखभाल करने वाले को विभिन्न देशों में मदद या सपोर्ट मिलने के मामले में बड़ी विसंगति दिखती है.

पश्चिमी दुनिया में, रोगी की देखभाल को एक दायित्व की बजाए औपचारिक व्यवस्था के रूप में माना जाता है. वहां देखभाल करने वालों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सहायता की पुख्ता व्यवस्था है, जिसे सरकार से वित्तीय सहायता मिलती है. केयरगिवर्स को यहां फिजिकल, इमोशनल, मेडिकल और कुछ हद तक फाइनेंसशियल बैकअप के जरिए मदद दी जाती है.

सरकार यह मानती है कि रोगी की देखभाल में लगे लोगों को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि वे अपने काम पर नहीं जा पाते हैं. इसलिए उन्हें टैक्स ब्रेक और लाभ के रूप में वित्तीय सहायता दी जाती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शारीरिक राहत और सहायता कई बार बहुत जरूरी होती है. इसके लिए, देखभाल करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता की सेवा नामांकित कर सकते हैं, जो नहाने/ ड्रेसिंग जैसे कार्यों में मदद कर सकते हैं.

उन रोगियों के लिए जो गंभीर रूप से बीमार होते हैं, जिन्हें इंजेक्शन लगाए जाने की जरूरत होती है या कैंसर के ऐसे मरीज जिनकी ड्रेसिंग होनी रहती है, ऐसे में वहां एक जनरल फिजिशियन और सामुदायिक नर्स सिस्टम होता है, जो रोगी की मूल चिकित्सा मांगों को पूरा करने में मदद करता है.

देखभाल करने वाले सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों की सेवाएं ले सकते हैं, जो उन्हें हर कदम पर गाइड (मार्गदर्शन) कर सकते हैं.

ऐसे मरीजों, जिनके बचने की संभावना न के बराबर होती है, उनके लिए बैकअप सपोर्ट का सबसे प्रमुख जरिया हॉस्पिस (Hospices-मरणासन्न रोगियों का आश्रय) है. ये वो सेंटर हैं, जहां ऐसे मरीजों की देखभाल की जाती है, जिनकी बीमारी को ठीक नहीं किया जा सकता.

ये सेंटर दर्द और बीमारी के दूसरे लक्षणों से राहत दिलाने, मरीज और उसकी फैमिली को सपोर्ट देने और देखभाल करने वालों को ब्रेक देने का काम करते हैं. हॉस्पिस की सेवाएं मुफ्त होती हैं और यहां किसी को बीमारी की पहचान के बाद से जिंदगी के आखिरी दौर के दौरान किसी भी वक्त ले जाया जा सकता है.

भारत में कैसे हैं हालात?

अफसोस की बात है कि परिवारों की मदद या मार्गदर्शन करने के लिए शायद ही कोई सरकारी या निजी एजेंसियां हैं.(फोटो: iStockphoto)

दुर्भाग्यवश, ऊपर जितने सिस्टम के बारे में बताया गया है, उनमें से कोई भी व्यवस्था भारत में नहीं है.

भारत में कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिसमें ज्यादातर मामलों में देर से बीमारी का पता चलता है. तब इन मामलों के विशेषज्ञ अस्पताल या डॉक्टर के पास भी मरीज के इलाज के लिए ज्यादा वक्त नहीं होता. यानी कैंसर के ज्यादातर मामलों में अस्पताल आधारित प्रबंधन सीमित अवधि के लिए होते हैं.

ऐसे में परिवार के सदस्य ही मरीज की देखभाल करते हैं, जिन्हें बीमारी या इसके प्रभाव के बारे में ज्यादा समझ नहीं होती. अफसोस की बात ये है कि उन्हें गाइड करने के लिए बहुत कम मदद मिलती है.

ज्यादातर भारतीय शहरों में एक्टिव कैंसर केयर संगठन होता है, लेकिन उनके सीमित संसाधनों के कारण, वे केवल कुछ हद तक ही मदद कर सकते हैं.

यहां तक कि ज्यादातर मिडिल क्लास फैमिली के लिए भी कैंसर पेशेंट के इलाज का खर्च बोझ बन जाता है. समाज के गरीब वर्ग के लिए, जिनकी आबादी अधिक है, उनके लिए ये हालात और भी मुश्किल हो जाते हैं. ऐसे में अगर परिवार में कमाने वाला सदस्य ही मरीज की देखभाल करता है, तो निश्चित रूप से उसके काम और आय पर भी असर पड़ता है.

एक निजी अस्पताल में रोगी की देखभाल करने वाले ज्यादातर समृद्ध वर्ग से आते हैं, उनके लिए धन महत्वपूर्ण चिंता का विषय नहीं हो सकता है.

हालांकि, आम तौर पर बीमारों की देखभाल के लिए व्यवस्थित दृष्टिकोण के मामले में जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, वे आम जनता में बराबर हैं. अफसोस की बात है कि परिवारों की मदद या मार्गदर्शन करने के लिए शायद ही कोई सरकारी या निजी एजेंसियां हैं.

सभी वर्गों के लोगों को एक और आम कठिनाई का सामना पड़ता है, वो है परिवार और देखभाल करने वालों के लिए किसी भी मनोवैज्ञानिक समर्थन की कमी क्योंकि वे कैंसर रोगी के साथ कैंसर के भावनात्मक प्रभावों के साथ रहते हैं. 

जानकारी की कमी चिंता को बढ़ाती है. इस बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित मरीज में सुधार की क्या अपेक्षा की जानी चाहिए और इन रोगियों में पैदा होने वाली चिकित्सीय समस्याओं को संभालने के बारे में बहुत कम जानकारी होती है.

देखभाल करने वाले को भी एक डर का अनुभव होना शुरू हो जाता है कि उससे इमरजेंसी की स्थिति को पहचानने में चूक ना हो जाए या उन्हें ऐसा लगने लगता है कि वो रोगी को उचित तरीके से मदद करने में सक्षम नहीं हैं.

क्या हो सकता है आगे का रास्ता?

प्राइमरी हेल्थ केयर को दवाइयों से लैस होने की जरूरत है. (फोटो: iStockphoto)

इस समय व्यापक तौर पर जानकारी अभियान चलाए जाने की जरूरत है.

  • कैंसर के मामले में दो प्रमुख मुद्दों को लक्षित करने की जरूरत है. पहला, बीमारी की देर से पहचान, जिससे मरीज को खतरा और देखभाल करने वालों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
  • दूसरा, इस बीमारी की समझ ताकि सांस्कृतिक मान्यताएं उचित इलाज के फैसले में बाधा ना बने. कई मरीज संदिग्ध उपचारात्मक मूल्य के साथ वैकल्पिक इलाज का चयन करते हैं, जिससे कीमती समय बर्बाद होता है और उनकी स्थिति को असुरक्षित बनाता है.
  • रोगी के सर्वोत्तम हित में काम करने या फैसला लेने में मदद के लिए देखभाल करने वालों को भी व्यापक और गहन परामर्श की आवश्यकता होती है.
  • अस्पतालों में कैंसर देखभाल सेवाओं में सुधार करना जरूरी है ताकि यह अधिक समग्र हो और रोगी और परिवार को व्यवस्थित तरीके से गाइड किया जा सके.
  • गांव और गरीब आबादी के लिए, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सामाजिक समर्थन देने का काम कर सकती हैं.
  • गैर सरकारी संगठनों की भूमिका को शामिल करना बहुत मददगार हो सकता है क्योंकि उनके पास स्वैच्छिक कार्यकर्ता होते हैं, जो अपने काम के प्रति समर्पित होते हैं.
  • स्थानीय चिकित्सालय और प्राइमरी हेल्थ केयर को दवाइयों से लैस होने की जरूरत है और कर्मचारियों को गंभीर रूप से बीमार रोगी के दर्द प्रबंधन और आपात स्थिति से निपटने में प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है.

(डॉ कंचन कौर ब्रेस्ट सर्विसेज, मेदांता के कैंसर संस्थान की एसोसिएट निदेशक हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Dec 2018,10:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT