advertisement
बारिश के मौसम में घूमना तो सभी को अच्छा लगता है, लेकिन पानी और कीचड़ भरे रास्ते पर चलने से कई बार आपके पैरों की हालत खराब हो जाती है. इस मौसम में पैरों की देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है. मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं बारिश के मौसम में कैसे रखें अपने पैरों का ध्यान-
बारिश के मौसम में स्लिपर या खुले सैंडिल पहनना ज्यादा सही रहता है, क्योंकि इससे पैरों में हवा का संचालन होता है और पसीना सूखने में भी मदद मिलती है. हालांकि इसका एक नुकसान भी है. खुले फुटवियर की वजह से पैरों में गंदगी और धूल जम जाती है, इसलिए घर पहुंचने के बाद पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पैरों को अच्छी तरह भिगोएं.
बारिश के दौरान आर्द्रता भरे मौसम में तंग जूते पहनने से पसीना निकलता है, जिससे बैक्टीरियल संक्रमण भी हो सकता है. इस मौसम में खुले जूते पहनें.
बारिश के मौसम में पैरों की देखभाल के लिए कुछ घरेलू उपचार भी अपनाए जा सकते हैं.
बाल्टी में एक चौथाई गर्म पानी आधा कप नमक, दस बूंद नींबू का रस या संतरे का रस डालें. अगर आपके पांव में ज्यादा पसीना निकलता है, तो टी-ऑयल भी मिला सकते हैं. जिससे पैर की बदबू को दूर करने में मदद मिलती है. इस मिश्रण में 10-15 मिनट तक पैरों को भिगोकर रखें और बाद में पैरों को सुखा लें.
3 चम्मच गुलाब जल, 2 चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ग्लिसरीन का मिश्रण तैयार कर लें, इसे पैरों पर आधे घंटे तक लगाने के बाद पैरों को ताजे साफ पानी से धो लें.
एक बाल्टी में चौथाई हिस्से तक ठंडा पानी भरें, इस पानी में दो चम्मच शहद, एक चम्मच हर्बल शैंपू, एक चम्मच बादाम का तेल मिलाकर इस मिश्रण में 20 मिनट तक पैरों को भिगोकर रखें. इसके बाद पैरों को ताजे पानी से धोकर सुखा लें.
100 मिली जैतून तेल, 2 बूंद नीलगिरी तेल, 2 चम्मच रोजमेरी तेल, 3 चम्मच खस या गुलाब का तेल मिलाकर इस मिश्रण को एयर टाइट जार में रख लें. इस मिश्रण से रोज पैरों की मसाज करें, इससे पैरों को ठंडक मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Jul 2017,03:52 PM IST