मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बारिश के मौसम में कैसे रखें अपने पैरों का ख्याल

बारिश के मौसम में कैसे रखें अपने पैरों का ख्याल

पानी और कीचड़ भरे रास्ते पर चलने से कई बार आपके पैरों की हालत खराब हो जाती है, जानिए कैसे रखें पैरों का ख्याल

द क्विंट
फिट
Updated:
बारिश में पैरों का रखें खास ख्याल
i
बारिश में पैरों का रखें खास ख्याल
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

बारिश के मौसम में घूमना तो सभी को अच्छा लगता है, लेकिन पानी और कीचड़ भरे रास्ते पर चलने से कई बार आपके पैरों की हालत खराब हो जाती है. इस मौसम में पैरों की देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है. मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं बारिश के मौसम में कैसे रखें अपने पैरों का ध्यान-

बारिश के मौसम में अपने पैरों की सफाई का ज्यादा ध्यान देना चाहिए. पैरों को धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह सूखने दें. उसके बाद उंगलियों के बीच टेलकम पाउडर लगाए. अगर आप बंद जूते पहनते हैं, तो जूतों के अंदर भी टेलकम पाउडर डालें.

बारिश में पहने सैंडिल

बारिश के मौसम में स्लिपर या खुले सैंडिल पहनना ज्यादा सही रहता है, क्योंकि इससे पैरों में हवा का संचालन होता है और पसीना सूखने में भी मदद मिलती है. हालांकि इसका एक नुकसान भी है. खुले फुटवियर की वजह से पैरों में गंदगी और धूल जम जाती है, इसलिए घर पहुंचने के बाद पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पैरों को अच्छी तरह भिगोएं.

बारिश के दौरान आर्द्रता भरे मौसम में तंग जूते पहनने से पसीना निकलता है, जिससे बैक्टीरियल संक्रमण भी हो सकता है. इस मौसम में खुले जूते पहनें.

बारिश के मौसम में पैरों की देखभाल के लिए कुछ घरेलू उपचार भी अपनाए जा सकते हैं.

नमक वाले पानी में रखें पैर

बाल्टी में एक चौथाई गर्म पानी आधा कप नमक, दस बूंद नींबू का रस या संतरे का रस डालें. अगर आपके पांव में ज्यादा पसीना निकलता है, तो टी-ऑयल भी मिला सकते हैं. जिससे पैर की बदबू को दूर करने में मदद मिलती है. इस मिश्रण में 10-15 मिनट तक पैरों को भिगोकर रखें और बाद में पैरों को सुखा लें.

फुट लोशन

3 चम्मच गुलाब जल, 2 चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ग्लिसरीन का मिश्रण तैयार कर लें, इसे पैरों पर आधे घंटे तक लगाने के बाद पैरों को ताजे साफ पानी से धो लें.

पैरों में लगा सकते हैं शहद

एक बाल्टी में चौथाई हिस्से तक ठंडा पानी भरें, इस पानी में दो चम्मच शहद, एक चम्मच हर्बल शैंपू, एक चम्मच बादाम का तेल मिलाकर इस मिश्रण में 20 मिनट तक पैरों को भिगोकर रखें. इसके बाद पैरों को ताजे पानी से धोकर सुखा लें.

मसाज ऑयल

100 मिली जैतून तेल, 2 बूंद नीलगिरी तेल, 2 चम्मच रोजमेरी तेल, 3 चम्मच खस या गुलाब का तेल मिलाकर इस मिश्रण को एयर टाइट जार में रख लें. इस मिश्रण से रोज पैरों की मसाज करें, इससे पैरों को ठंडक मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Jul 2017,03:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT