advertisement
अमेरिकी हेल्थ ऑर्गनाइजेशन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने प्रेग्नेंट महिलाओं को भारत में जीका इंफेक्शन प्रभावित राज्यों में यात्रा न करने की सलाह दी है.
नोटिस में CDC ने कहा है कि भारत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने राजस्थान और आसपास के राज्यों में जीका के मामलों में बढ़ोतरी की रिपोर्ट दी है. जीका पूरे भारत में खतरा बना हुआ है.
प्रेग्नेंट महिलाओं को जीका प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह के साथ ही CDC ने दूसरे पर्यटकों को भी चेतावनी दी है. अपनी एडवाइजरी में CDC ने कहा है कि पर्यटक अगर जीका प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे हैं, तो मच्छरों के काटने से बचें और सेक्सुअल एक्टिविटी से भी बचें या फिर कंडोम का इस्तेमाल करें. इसके अलावा अपनी ट्रिप से लौट कर घर आने के बाद भी सावधान रहें.
CDC के मुताबिक अगर ऐसी महिलाओं को ट्रैवल करना जरूरी हो, तो कुछ बातों का ध्यान रखें:
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में सितंबर से नवंबर 2018 के बीच तीन राज्यों से जीका वायरस इंफेक्शन के 280 से ज्यादा मामले सामने आए. इनमें से दो लोगों की मौत हो जाने की भी जानकारी मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined