advertisement
आज पहला वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाया जा रहा है. वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाने का लक्ष्य ये सुनिश्चित करना है कि हम जो भोजन खाते हैं, वो पूरी तरह से सुरक्षित हो.
यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली की ओर से दिसंबर 2018 में 2019 से हर साल 7 जून को वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाने का फैसला लिया गया था.
इस साल की थीम ‘खाद्य सुरक्षा, सभी की जिम्मेदारी’ पर आधारित है. ये हम सभी की जिम्मेदारी है कि खेतों से हमारी प्लेट तक पहुंच रही खाने की चीजें सुरक्षित हों और हमारी सेहत को नुकसान न पहुंचाएं.
एक अनुमान है कि दुनिया भर में 60 करोड़ मामले खाने से जुड़ी बीमारियों के होते हैं. इसका मतलब है कि हर 10 में से 1 शख्स दूषित खाना खाने के बाद बीमार पड़ता है.
खाद्य जनित बीमारियां बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी या रासायनिक पदार्थों से दूषित भोजन या पानी के जरिए शरीर में प्रवेश करने की वजह से होती हैं.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर-जनरल डॉ टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस कहते हैं कि इन मौतों को पूरी तरह से रोका जा सकता है.
असुरक्षित खाना हमारी सेहत और अर्थव्यवस्था के लिए एक खतरा है. वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे के जरिए WHO का लक्ष्य दूषित खाने से होने वाली बीमारियों का बोझ घटाना है.
फूड सेफ्टी की चिंता का हल तभी किया जा सकता है, जब अंतरराष्ट्रीय निकाय, सरकारें, निर्माता और उपभोक्ता इसे अपनी साझा जिम्मेदारी मानेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Jun 2019,12:58 PM IST