advertisement
अगर आप कॉफी और चाय पीने के शौकीन हैं तो आप के दिल के लिए यह एक बेहद अच्छी खबर है. एक नई स्टडी में पाया गया है कि दिल के असामान्य तरीके से धड़कने, घबराहट और बेचैनी से आपको यह शौक निजात दिला सकता है.
‘अट्रियल या वेंट्रीकुलर अर्थमेसिज’ ( दिल की धड़कन तेज और असामान्य होना) के मरीजों को कैफीन वाले ड्रिंक के सेवन के लिए मना किया जाता है.
लेकिन इस स्टडी के नतीजे इससे कुछ अलग हैं. ऑस्ट्रेलिया के ‘ अल्फ्रेड हॉस्पिटल एंड बेकर हार्ट ' और ‘ डायबिटीज इंस्टीट्यूट ' के रिसर्चर्स ने कई लोगों को कैफीन वाले ड्रिंक का सेवन करा उनके दिल की गति का आकलन किया. स्टडी में साफ तौर पर कैफीन के सेवन के बाद एफिब (AFib) में कमी नजर आई.
रिसर्च में शामिल किए गए 228,465 में से रोजाना कैफीन का सेवन करने वालों में एफिब में करीब 6 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई.
(-इनपुट भाषा से)
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 17 Apr 2018,06:46 PM IST