मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गर्भावस्था में शराब पीने से शिशु को हो सकते हैं 428 तरह के रोग!

गर्भावस्था में शराब पीने से शिशु को हो सकते हैं 428 तरह के रोग!

शोध से साबित हुआ है कि शराब विकसित होते भ्रूण के किसी भी अंग या अंग प्रणाली को प्रभावित कर सकती है.

आईएएनएस
फिट
Published:
शिशु की अच्‍छी सेहत के लिए बेहतर यही है कि गर्भावस्‍था में शराब जैसी चीजों से दूर रहा जाए. (फोटो: iStock)
i
शिशु की अच्‍छी सेहत के लिए बेहतर यही है कि गर्भावस्‍था में शराब जैसी चीजों से दूर रहा जाए. (फोटो: iStock)
null

advertisement

गर्भावस्था के दौरान शराब पीने से पहले भी कई प्रकार के नुकसान की बात साबित हो चुकी है. अब एक नए शोध से पता चला है कि गर्भावस्था के दौरान शराब पीने से बच्चे में 428 तरह के रोगों के होने का खतरा हो सकता है.

पत्रिका ‘द लांसेट’ में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, गर्भावस्था में शराब पीने से शिशु को ‘फीटल अल्कोहोल स्पेक्ट्रम डिसऑडर्स’ (FASD) से संबंधित बीमारियां होने का खतरा होता है.

FASD ऐसी शारीरिक अक्षमताएं हैं, जो जन्म से पहले अल्कोहोल के प्रभाव में आने के कारण होती हैं.

टोरंटो स्थित ‘सेंटर फॉर एडिक्शन एंड मेंटल हेल्थ’ के प्रमुख शोधकर्ता लाना पोपोवा के मुताबिक,

<p>हमने FASD के साथ होने वाली कई बीमारियों का पता लगाया है. शोध से साबित हुआ है कि गर्भावस्था के किसी भी चरण में, किसी भी मात्रा या प्रकार के शराब का सेवन सुरक्षित नहीं है. यह विकसित होते भ्रूण के किसी भी अंग या अंग प्रणाली को प्रभावित कर सकता है.</p>
लाना पोपोवा, प्रमुख शोधकर्ता

FASD की गंभीरता और लक्षण कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे कि शराब का सेवन कितना और कब किया गया, मां के जीवन में तनाव का स्तर, पोषण और पर्यावरणीय प्रभाव किस प्रकार का रहा?

साथ ही यह मां और शिशु के शरीर में शराब के रसायनिक विभाजन की क्षमता पर भी निर्भर करता है.

पूरे शरीर को हो सकता है भारी नुकसान

127 अध्ययनों के बाद 428 रोगों की पहचान की गई और पाया गया कि ये केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (मस्तिष्क), आंख, कान, हृदय, रक्त, पाचन और श्वसन प्रणाली समेत शरीर की लगभग हर प्रणाली को प्रभावित कर सकती हैं.

पोपोवा ने कहा कि अगर आप स्वस्थ शिशु चाहते हैं, तो गर्भाधान की योजना बनाने की अवधि से लेकर संपूर्ण गर्भावस्था में शराब से बिल्कुल दूर रहें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT