advertisement
दिल की बीमारियों के लिए कोलेस्ट्रॉल को जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन वास्तविकता यह भी है कि कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए 100% जरूरी कंपोनेंट है. हालांकि, सभी कोलेस्ट्रॉल एक तरह के नहीं होते हैं, खाद्य पदार्थों में कुछ अच्छे, तो कुछ बुरे कोलेस्ट्रॉल पाए जाते हैं.
दिल को हेल्दी रखने के लिए अच्छे और बुरे कोलेस्ट्रॉल के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है और इसके लिए जरूरी है कि हम अपनी डाइट का खास ध्यान रखें.
हम यहां कुछ ऐसी डाइट टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं:
याद रखें कि कोलेस्ट्रॉल सभी मांस युक्त खाद्य पदार्थों में पाया जाता है, जिसमें बिना चर्बी का चिकन, मछली, अंडे की जर्दी और दूसरे मांस के साथ ही फुल फैट (वसा) वाले डेयरी उत्पाद भी शामिल हैं.
इसकी तुलना में, नारियल और पाम ऑयल या मार्जरीन सहित पौधों से निकले खाद्य पदार्थों में कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है. (हालांकि इनमें भी सैचुरेटेड फैट कंटेंट होता है, जो समान तौर पर हानिकारक माना जाता है.)
आपको मीट-मांस को पूरी तरह से छोड़ना नहीं है, लेकिन सफेद मीट को खाने में शामिल करना है और रेड मीट या चर्बी वाले मीट के सेवन को सीमित करने की जरूरत है.
दिन की शुरुआत कच्चे लहसुन की एक या दो फली से करें. (अधिकतम लाभ के लिए इन्हें क्रश करके खाएं) क्योंकि ये सल्फाइड यौगिकों से भरे होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और साथ ही रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करने में मदद करते हैं, जिससे धमनियां साफ होती हैं.
15 मिलीग्राम विटामिन E हर दिन जरूरी है, यह एक एंटीऑक्सिडेंट है जो कोलेस्ट्रॉल की वजह से आपकी धमनियों को सख्त होने से बचाती है.
सुनिश्चित करें कि आप पर्याप्त मात्रा में इसका सेवन करें.
जैतून के तेल में बने पालक और उबले हुए अंडे भी आजमाएं. यह एक साथ विटामिन ई के तीन उत्कृष्ट सोर्स को सुनिश्चित करता है.
सीमित मात्रा में मक्खन और घी खाने से दिल की बीमारी का खतरा नहीं होता है.
नए अध्ययनों में उन दावों को गलत बताया गया है जिसके मुताबिक सैचुरेटेड फैट दिल की बीमारी की ओर ले जाता है. तो नये अध्ययनों से पता चलता है कि सैचुरेटेड फैट को पूरी तरह से बंद करने की जरूरत नहीं है, बस इसकी मात्रा पर ध्यान देने की जरूरत है.
ट्रांस फैट आपके खराब कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं. खाद्य पदार्थ जिनमें हाइड्रोजेनेटेड तेल या आंशिक रूप से हाइड्रोजेनेटेड तेल होता है, उनमें पैक्ड स्नैक्स, चिप्स, बेकरी फुड और कुछ मार्जरीन शामिल हैं.
अनार, पॉलीफेनॉल से भरा होता है - एंटीऑक्सिडेंट जो एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने सहित ह्रदय की सुरक्षा करता है. हफ्ते में कम से कम तीन बार इस फल को जरूर खाएं.
विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा अपनी डाइट में शामिल करें. आंवला, सिट्रस फल, शिमला मिर्च, ब्रोकली विटामिन सी के बेहतरीन सोर्स हैं.
सेब के बारे में आपने जो कुछ भी सुना है वह सही है. यह वास्तव में एक ऐसा फल है जो स्वास्थ्य के लिये काफी फायदेमंद है.
स्नैक्स के रूप में आप बादाम के साथ मफिन (और दूसरे कार्ब समृद्ध स्नैक्स) का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपके ह्रदय को स्वस्थ बनाये रखने में मददगार साबित होते हैं.
शोध से पता चलता है कि बादाम खाने से एलडीएल (LDL) और कुल कोलेस्ट्रॉल की संख्या कम हो जाती है, और इससे बेली फैट यानी पेट की चर्बी को कम करने में भी मदद मिलती है.
हाई कोलेस्ट्रॉल के लिए अंडे को दोष देना बंद करें, वास्तव में यह नाश्ता ना करने का नतीजा है, जिससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है.
इसलिये संतुलित डाइट और शरीर का वजन कम करने के साथ ही जरूरी है कि आप हर दिन सुबह का नाश्ता जरूर करें. सुबह का नाश्ता बेहतर सेहत के लिये आवश्यक है.
अगर आपको टमाटर पहले से ही पसंद है, तो अच्छी बात है और अगर नहीं है तो इसे जल्द ही अपना पसंदीदा बना लें.
टमाटर लाइकोपीन से भरपूर होता है और शोध में यह बात सामने आई है कि लाइकोपीन एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. वास्तव में, यह विटामिन ई की तुलना में भी दस गुना प्रभावी है. अगर टमाटर को जैतून के तेल के साथ या प्योरी के तौर पर खाया जाए तो यह स्वास्थ्य के लिये और भी लाभदायक माना जाता है.
साबुत अनाज में मौजूद फाइबर दिल की बीमारियों के खतरे को कम करता है. क्योंकि यह शरीर में पित्त एसिड (कोलेस्ट्रॉल बनाने के लिये आवश्यक होते हैं) को बांधता है और शरीर से खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है.
तो, सफेद चावल की बजाए ब्राउन चावल और सफेद आटे की बजाए मल्टीग्रेन आटे का इस्तेमाल करें. साथ ही नाश्ते में ओट्स का सेवन करें, जौ को भी कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिये अच्छा माना जाता है .
(कविता देवगन एक वेट मैनेजमेंट कंसलटेंट, न्यूट्रिशनिस्ट, हेल्थ कॉल्मनिस्ट और 'डोंट डाइट’! 50 हैबिट ऑफ थिन पीपल' की लेखिका हैं.)
(डाइट और न्यूट्रिशन पर और स्टोरीज के लिए, FIT को फॉलो करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Aug 2018,11:27 AM IST