advertisement
ऐसा अनुमान है वैश्विक स्तर पर COPD मौत का तीसरा सबसे बड़ा और विकलांगता का पांचवां सबसे बड़ा कारण बन जाएगा.
डॉक्टर्स का कहना है कि क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) को आसानी से पहचाना जा सकता है.
अगर किसी को लगे कि उसे दो महीने से लगातार बलगम वाली खांसी आ रही है, तो वो समझ ले कि उसे डॉक्टर से तुरंत मिलने की जरूरत है.
सरोज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रेस्पिरेटरी मेडीसिन के सीनियर डॉक्टर राकेश चावला का कहना है, "सीओपीडी को हम 'कालादमा' भी कहते हैं. इसमें फेफड़े में एक काली तार बन जाती है. ये अस्थमा के दमा से अलग होता है. अस्थमा एलर्जी से जुड़ी बीमारी है, जो जेनेटिक और पर्यावरण कारकों की वजह से होता है."
ऐसा नहीं है कि सीओपीडी का खतरा सिर्फ धूम्रपान करने वालों को होता है, नॉन स्मोकिंग COPD अब विकासशील देशों में एक बड़ी समस्या बन चुकी है.
डॉ. राकेश ने बताया कि सीओपीडी के प्राथमिक लक्षणों को पहचानना काफी आसान है. खांसी के सामान्य सिरप और दवाएं इसमें कारगर नहीं होंगी. जांच के बाद ही आपको दवाएं लेनी होंगी. सीओपीडी की दवाइयां लंबे समय तक चल सकती हैं.
डॉ चावला के मुताबिक लोगों में नॉन इन्वेसिव वेंटीलेशन (NIV) के बारे में जागरूकता की कमी है. सीओपीडी की मध्यम या गंभीर स्टेज वाले मरीजों को एनआईवी दवाई दी जा सकती है. ये खून में कार्बन डाई ऑक्साइड का लेवल कम कर देती है और इससे मरीज सामान्य ढंग से सांस ले पाता है. सीओपीडी या सांस की समस्या की जोखिम वाले मरीजों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है.
(इनपुट- आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Nov 2018,03:37 PM IST