मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैंगओवर उतारने के काम आता है खीरा, जानें अनगिनत फायदे

हैंगओवर उतारने के काम आता है खीरा, जानें अनगिनत फायदे

जानिए आपकी सेहत और स्किन के लिए कितना फायदेमंद है खीरा.

पवनप्रीत कौर
फिट
Updated:
खीरे के फायदे
i
खीरे के फायदे
(फोटो :Getty Images)

advertisement

अक्सर लोग सलाद में खीरा खाना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ लोग इसे सैंडविच और रायते में डाल कर भी खाते हैं. इससे आपके खाने का स्वाद तो बढ़ता ही है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसमें बहुत से ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं.

खीरा खास तौर से गर्मियों में खाया जाता है. इसमें 96 प्रतिशत पानी होता है. ये शरीर में पानी की कमी दूर करने में मदद करता है. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि खीरा खाने के बाद पानी नहीं पीएं.

आइए जानते हैं, खीरा आपकी सेहत और स्किन को किस तरह से फायदा पहुंचा सकता है.

इम्यूनिटी बढ़ाता है खीरा

खीरे में विटामिन सी, बीटा कैरोटीन जैसे कई एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं. ये शरीर में होने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करते हैं. इसलिए खीरे के सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है और आप खांसी-जुकाम जैसी बीमारियों से दूर रहते हैं.

स्किन के लिए खास है खीरा

खीरा चेहरे को ठंडक पहुंचाता है. (फोटो: iStock)

चेहरे पर खीरे का गाढ़ा पेस्ट बनाकर लगाने से बहुत राहत मिलती है. पानी की मात्रा भरपूर होने के कारण खीरा चेहरे को ठंडक पहुंचाता है. ये आपकी स्किन के रूखापन, दानें और कई अन्य समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है. साथ ही आंखों पर खीरे के टुकड़े रखने से डार्क सर्कल्स दूर होते हैं.

वजन कम करने में मददगार खीरा

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो खीरा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. (फोटो: iStock)

खीरे में कैलोरी बहुत ही कम मात्रा में होती है. इसलिए अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो खीरा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. जैसा कि हमने पहले ही बताया कि इसमें तकरीबन 96 प्रतिशत तक पानी ही होता, जिससे हमारा मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है. ऐसे में आप कई ऐसी चीजों के सेवन से बच जाते हैं जो वजन बढ़ने का कारण होती हैं. इसके लिए आप इसे सलाद के रूप में या रायते में डालकर या इसे सीधे खा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हैंगओवर उतारने के लिए खाएं खीरा

खीरे में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को हाइड्रेट कर हैंगओवर को कम करते हैं.(फोटो: iStock)

अगर आप सुबह उठते ही हैंगओवर की वजह से होने वाले सिरदर्द से परेशान हैं, तो खीरा आपके लिए मददगार हो सकता है. खीरे में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को हाइड्रेट कर हैंगओवर को कम करते हैं. इसलिए अगले दिन सिर दर्द से बचने के लिए रात को ही छिलके सहित खीरा खा लेना चाहिए.

मुंह की बदबू से छुटकारा दिलाता है खीरा

खीरे में मौजूद तत्व बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं(फोटो: iStock)

अगर आप बात करते समय या सांस लेते समय मुंह से आने वाली बदबू से परेशान हैं तो खीरा आपके लिए रामबाण उपचार हो सकता है. इसके लिए खीरे की एक स्लाइस काटें और जीभ की मदद से ऊपर वाले तले से सटा कर रखें. दरअसल, खीरे में मौजूद तत्व बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं. कई बार पेट में ज्यादा गर्मी हो जाने के कारण भी मुंह से बदबू आती है, इसके लिए खीरा फायदेमंद होता है क्योंकि ये पेट की गर्मी को कम करता है.

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है खीरा

खीरा हाई और लो दोनों ही तरह के बीपी को कंट्रोल करने में मदद करता है. (फोटो: iStock)

खीरे में भरपूर मात्रा में पोटेशियम, मैग्नीशियम और फाइबर होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को मेंटेन करने में मदद करते हैं. खीरा हाई और लो दोनों ही तरह के बीपी को कंट्रोल करने में मदद करता है. खीरा शरीर को हाइड्रेट करने और धमनियों में दबाव को कम करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Apr 2019,06:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT