advertisement
तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा को मंगलवार, 9 अप्रैल को एक जांच के लिए नई दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
उनके निजी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया:
अधिकारी ने कहा, "वो अब ठीक हैं और चिंता करने की कोई बात नहीं है."
कई रिपोर्टों के मुताबिक आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं और उनका दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है.
दलाई लामा 7 अप्रैल को नई दिल्ली में युवा वैश्विक नेताओं से मिलने के बाद सोमवार, 8 अप्रैल को धर्मशाला लौट आए थे.
दलाई लामा 1959 से भारत में रह रहे हैं. 1959 में चीनी सेना ने तिब्बत पर कब्जा कर लिया था, उसके बाद वहां से दलाई लामा भारत आए. भारत से तिब्बत की निर्वासित सरकार चल रही है, लेकिन दुनिया का कोई देश इसे मान्यता नहीं देता है.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined