advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार 13 सितंबर को ऐलान किया कि दिवाली के समय के आसपास प्रदूषण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए फिर से ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना की घोषणा की और लग्जरी बसों में निवेश के लिए कॉर्पोरेट को आमंत्रित किया.
ऑड-ईवन स्कीम लागू होने के दौरान वाहनों के नंबर के आखिरी अंक ऑड और ईवन (सम और विषम) के आधार पर गाड़ियों को एक-एक दिन (ऑड और ईवन तारीख पर) चलने की अनुमति दी जाती है.
केजरीवाल ने कहा, "अगर आप लंबे समय तक ऑड-ईवन लागू करते हैं तो इसका क्रियान्वयन मुश्किल भरा हो जाता है. फिलहाल, ऑड-ईवन केवल इस समय सीमा तक ही सीमित रहेगा."
अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए 7 सूत्री एक्शन प्लान बनाया है:
सीएम केजरीवाल ने कहा कि 1,000 इलेक्ट्रिक बसों को राष्ट्रीय राजधानी में लाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही एक बस एग्रीगेटर नीति की घोषणा की जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि दिवाली के दौरान पटाखों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने का भी आग्रह किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 Sep 2019,03:45 PM IST