advertisement
इस सोमवार 10 जून 2019 को जारी हुई नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कम से कम 13 मामले सामने आए हैं, हालांकि वेक्टर जनित बीमारी के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच सामने आते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल डेंगू के, जून में दो, मई में तीन, अप्रैल में दो, मार्च में चार, फरवरी और जनवरी में एक-एक मामला रिपोर्ट हुआ है.
इसके अलावा, इस साल 8 जून तक, मलेरिया के 13 मामले - जून में चार, मई में आठ और अप्रैल में एक - और चिकनगुनिया के पांच मामले- फरवरी में दो और मार्च, अप्रैल और मई में एक-एक मामले सामने आए हैं.
दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने पिछले साल डेंगू के 2,789 मामले दर्ज किए थे और चार लोगों की मौत हुई थी.
एडीज मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी के मामले आम तौर पर जुलाई से नवंबर के बीच रिपोर्ट होते हैं, लेकिन यह अवधि बढ़कर दिसंबर मध्य तक भी हो सकती है.
डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और कहा है कि आसपास मच्छरों के लार्वा की ब्रीडिंग न होने दी जाए. पूरी आस्तीन के कपड़े पहनना और मच्छरदानी का इस्तेमाल करना भी जरूरी है. एक डॉक्टर ने कहा कि जब कूलर का इस्तेमाल न हो रहा हो, तो उसे सूखा रखना चाहिए क्योंकि डेंगू वायरस वाले मच्छर कूलर के पानी में ब्रीडिंग कर सकते हैं.
नेशनल हेल्थ पोर्टल डेंगू की रोकथाम के लिए मच्छरों को पनपने न देने और मच्छरों से बचने की सलाह देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Jun 2019,12:35 PM IST