मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में इस साल अब तक सामने आए डेंगू के 13 मामले

दिल्ली में इस साल अब तक सामने आए डेंगू के 13 मामले

डॉक्टरों ने लोगों को पहले से ही सावधानी बरतने की सलाह दी है.

भाषा
फिट
Updated:
डॉक्टरों ने लोगों को पहले से ही सावधानी बरतने की सलाह दी है.
i
डॉक्टरों ने लोगों को पहले से ही सावधानी बरतने की सलाह दी है.
(फोटो: iStock)

advertisement

इस सोमवार 10 जून 2019 को जारी हुई नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कम से कम 13 मामले सामने आए हैं, हालांकि वेक्टर जनित बीमारी के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच सामने आते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल डेंगू के, जून में दो, मई में तीन, अप्रैल में दो, मार्च में चार, फरवरी और जनवरी में एक-एक मामला रिपोर्ट हुआ है.

इसके अलावा, इस साल 8 जून तक, मलेरिया के 13 मामले - जून में चार, मई में आठ और अप्रैल में एक - और चिकनगुनिया के पांच मामले- फरवरी में दो और मार्च, अप्रैल और मई में एक-एक मामले सामने आए हैं.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने पिछले साल डेंगू के 2,789 मामले दर्ज किए थे और चार लोगों की मौत हुई थी.

एडीज मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी के मामले आम तौर पर जुलाई से नवंबर के बीच रिपोर्ट होते हैं, लेकिन यह अवधि बढ़कर दिसंबर मध्य तक भी हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और कहा है कि आसपास मच्छरों के लार्वा की ब्रीडिंग न होने दी जाए. पूरी आस्तीन के कपड़े पहनना और मच्छरदानी का इस्तेमाल करना भी जरूरी है. एक डॉक्टर ने कहा कि जब कूलर का इस्तेमाल न हो रहा हो, तो उसे सूखा रखना चाहिए क्योंकि डेंगू वायरस वाले मच्छर कूलर के पानी में ब्रीडिंग कर सकते हैं.

नेशनल हेल्थ पोर्टल डेंगू की रोकथाम के लिए मच्छरों को पनपने न देने और मच्छरों से बचने की सलाह देता है.

  • कूलर और दूसरे छोटे बर्तनों (प्लास्टिक के बर्तनों, बाल्टियों, ऑटोमोबाइल टायरों, कूलर (वॉटर कूलर), पालतू पशुओं के पीने के पानी के बर्तनों और फूलदान) का पानी हफ्ते में कम से कम एक बार बदला जाना चाहिए.
  • पानी के जिन कंटेनरों को खाली नहीं किया जा सकता, उनमें उपयुक्त लार्वानाशी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
  • पानी से भरे बर्तनों को ढक कर रखना चाहिए.
  • मच्छरों के काटने से बचने के लिए दिन में एरोसोल का उपयोग किया जा सकता है.
  • बरसात के मौसम में जब डेंगू फैलने का ज्यादा खतरा रहता है, इस दौरान सभी लोग को हाथों और पैरों को ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए.
  • दिन में सोने के दौरान मच्छर दानी या मच्छर भागने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • मच्छरों के काटने को रोकने के लिए खिड़की की स्क्रीन, कीटनाशकयुक्त मच्छर दानी, कॉइल्स (मच्छर भागने वाली अगरबत्ती) और कीटनाशकों का छिड़काव जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय का उपयोग किया जा सकता है.
  • डेंगू के रोगी को मच्छर के काटने से बचाया जाना चाहिए. यह दूसरे लोगों में डेंगू फैलने से रोकेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Jun 2019,12:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT