मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाढ़ के बाद बिहार में डेंगू का खतरा, बढ़ रही मरीजों की संख्या 

बाढ़ के बाद बिहार में डेंगू का खतरा, बढ़ रही मरीजों की संख्या 

पटना के जिन इलाकों में जलभराव है, वहां डेंगू तेजी से फैल रहा है.

आईएएनएस
फिट
Published:
बिहार में  डेंगू के अब तक 900 मामले सामने आए हैं.
i
बिहार में डेंगू के अब तक 900 मामले सामने आए हैं.
(फोटो: iStock)

advertisement

भारी बारिश और पुनपुन नदी में उफान के चलते पटना में जलभराव कई दिनों से बरकरार है. ठहरे हुए पानी में मच्छरों के पनपने से बिहार की राजधानी में डेंगू का प्रकोप फैलने की आंशका बढ़ गई है.

आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, बीते चार दिनों में बुखार के 640 मरीज जांच में डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं.

अनाधिकारिक तौर पर बताया गया है कि पटना शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 800 तक पहुंच सकती है. चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, पटना के जिन इलाकों में जलभराव है, वहां डेंगू तेजी से फैल रहा है.

जिन इलाकों में जलभराव है, वहां डेंगू तेजी से फैल रहा है.(फोटो: PTI)

राजेंद्र नगर, गोला रोड, पाटलिपुत्र जैसी पॉश कालोनियों में बारिश के आठ दिनों बाद भी गंदा और बदबूदार पानी भरे रहने से चिकित्सा अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. कई इलाकों से हालांकि पानी निकल चुका है.

वहीं बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने राज्य की राजधानी में डेंगू के प्रकोप से इनकार किया.

जैसा कि विशेषज्ञों का कहना है, पटना में डेंगू के प्रकोप का कोई संकेत नहीं हैं. हालांकि संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका जरूर है.
संजय कुमार, प्रधान सचिव, बिहार स्वास्थ्य विभाग 

उनके अनुसार, समूचे पटना में मच्छरों को मारने के लिए 'टेमिफोस' का छिड़काव करने में 24 टीमों को लगाया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
समूचे राज्य में डेंगू के अब तक 900 मामले सामने आए हैं, जिनमें से सिर्फ पटना में 640 मामलों की पुष्टि हुई है.

राजकीय पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) के उपाधीक्षक रणजीत कुमार जैमियार ने कहा कि डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

पटना के सिविल सर्जन आर.के. चौधरी ने कहा कि मामले बढ़ते देखकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू की जांच के इंतजाम किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT