advertisement
खुद को डॉक्टर बताने वाले एक व्यक्ति का कहना है, 'अगर आप डायबिटीज के रोगी हैं और आप एक किलो आम या एक दर्जन केला या जितना अंगूर आप खा सकते हैं, खाएं. कुछ ही दिनों में आपका डायबिटीज खत्म हो जाएगा यानी आप डायबिटीज के रोगी नहीं रहेंगे.'
एक वायरल वीडियो में आप डॉ बिश्वरूप रॉय चौधरी को एक ऑडिटोरियम में एक बड़ी भीड़ को संबोधित करते देख सकते हैं. वे डायबिटीज को ठीक करने का इलाज बता रहे हैं. वह इसे मेडिकल इंडस्ट्री का घोटाला बता रहे हैं.
थोड़े समय में फलों के जरिये डायबिटीज ठीक करने के अपने दावे को साबित करने के लिए वह लाइव एक्सपेरिमेंट भी कर रहे हैं. इसमें वह ब्लड के साथ फ्रक्टोज मिलाते हैं और दिखाते हैं कि किस तरह से ब्लड शुगर का स्तर कम हो रहा है.
लेकिन यह कितना सही है? क्या डायबिटीज का इलाज इतना आसान है? हां या नहीं?
लेकिन रातों रात इस बीमारी के इलाज का कोई जादुई फॉर्म्यूला नहीं है और कोई भी एक चीज ऐसा नहीं कर सकती है. ये कुल मिलाकर लाइफस्टाइल में बदलाव से जुड़ा है. खानपान पर नियंत्रण और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से सिर्फ डायबिटीज के हल्के मामलों से ही नहीं बल्कि कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारियों से भी बचा जा सकता है. कई अध्ययन में यह सामने आया है कि पूरी तरह से लो-कैलोरी डाइट में बदलाव से टाइप 2 डायबिटीज से बचा सकता है
हालांकि, अगर आपको पांच साल से डायबिटीज है तो आप सिर्फ फल खाकर इसे मात नहीं दे सकते हैं.
वायरल वीडियो देखने के बाद डॉ झा कहते हैं,
वह कहते हैं कि दर्शकों को आश्चर्यचकित करने के लिए किए गए इस तरह के प्रयोग से कुछ भी साबित होने वाला नहीं है. साइंटिफिक रिसर्च एक व्यवस्थित प्रक्रिया है, जो किसी भी कारण या प्रभाव को साबित करने के लिए लंबे समय तक की जाती है.
डॉ झा कहते हैं, ‘दो चीजों को मिलाना और यह कहना कि देखो किस तरह से डायबिटीज का इलाज किया जा सकता है, महज मंच पर किया गया नाटक है.’
जनता के स्वघोषित शुभचिंतक बिश्वरूप कहते हैं, “इस सच्चाई को बताने से उन कंपनियों का नुकसान होगा, जो इंसुलिन प्रोडक्ट्स बेचती हैं.”
वह अपने आप को कई किताबों के लेखक बताते हैं. और इस तरह के कई सेमिनार व यू-ट्यूब वीडियो कर चुके हैं. इन सेमिनार और वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं.
डॉ झा चेतावनी देते हैं कि इस तरह के सनसनी फैलाने वाले संदेश और बिना किसी सावधानी के इलाज का वादा नुकसानदायक हो सकता है. लोगों को विशेषज्ञ की सलाह के बिना ऐसे किसी तरह के संदेशों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Sep 2018,04:16 PM IST