मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 दिल के लिए खतरनाक हो सकते हैं ये सप्लीमेंट्स

दिल के लिए खतरनाक हो सकते हैं ये सप्लीमेंट्स

कैल्शियम और विटामिन D से युक्त सप्लीमेंट्स स्ट्रोक का खतरा बढ़ा सकते हैं.

आईएएनएस
फिट
Updated:
रिसर्चर्स का मानना है कि सप्लीमेंट्स के तौर पर विटामिन, मिनरल्स का सेवन करना दिल के लिए कतई फायदेमंद नहीं.
i
रिसर्चर्स का मानना है कि सप्लीमेंट्स के तौर पर विटामिन, मिनरल्स का सेवन करना दिल के लिए कतई फायदेमंद नहीं.
(फोटो: iStock)

advertisement

कभी-कभी पूरक आहार यानी सप्लीमेंट्स फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं. रिसर्चर्स का मानना है कि सप्लीमेंट्स के तौर पर विटामिन, मिनरल्स का सेवन करना दिल के लिए कतई फायदेमंद नहीं बल्कि कई मामलों में ये नुकसानदायक ही साबित होते हैं.

एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन नाम के जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक पूरक आहार जिन्हें सप्लीमेंट्स के नाम से जाना जाता है, अगर कैल्शियम और विटामिन डी से युक्त हैं, तो ये आपके लिए दिल के दौरे का कारण बन सकते हैं.

हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कैल्शियम या फिर विटामिन डी का सेहत पर कोई प्रतिकूल असर पड़ता है. वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर सैफी यू खान ने अपने इस अध्ययन में कहा, "हमारे विश्लेषण से एक सरल संदेश मिलता है कि हालांकि कुछ सबूत भी हो सकते हैं कि कुछ हस्तक्षेपों से मृत्यु और दिल की सेहत पर प्रभाव पड़ता है."

इस बारे में गाजियाबाद के कोलंबिया एशिया अस्पताल के कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट अभिषेक सिंह ने कहा कि सप्लीमेंट्स का दिल पर कोई सकारात्मक असर नहीं होता है.

दिल से जुड़ी जटिलताओं से बचने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि ऐसे भोजन से बचा जाए जो दिल के लिए अच्छा नहीं है. इसमें ट्रांस फैटी एसिड्स शामिल हैं. साथ ही कार्बोहाइड्रेट के सेवन को भी सीमित करना होता है.
डॉ सिंह

उन्होंने ने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक हरी सब्जियां खानी चाहिएं. ये विटामिन K और डाइटरी नाइट्रेट से भरपूर होती हैं, जिनसे धमनियों की रक्षा करने और ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद मिलती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और हील योर बॉडी के संस्थापक रजत त्रेहन का कहना है कि उत्तम जीवन के लिए हरी सब्जियों और फलाहार पर निर्भर रहा जाए तो सबसे अच्छा है. साथ ही साथ दिल को दुरुस्त करने के लिए व्यायाम और योग का भी सहारा लिया जा सकता है, लेकिन सप्लीमेंट्स के नाम पर शरीर को असंतुलित करने वाले पदार्थों का सेवन उचित नहीं है.

इस तरह के अध्ययन कैल्शियम और विटामिन डी सप्लीमेंट्स के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में चिंता बढ़ाते हैं. जहां तक विटामिन डी सप्लीमेंट (कैल्शियम के बिना) का संबंध है, इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि इसका हृदय संबंधी जोखिम कम करने पर कोई प्रभाव पड़ता है या नहीं लेकिन इन सब पचड़ों से अलग रहते हुए अगर फलों, हरी सब्जियों के साथ-साथ सात्विक भोजन लिया जाए और शरीर को चुस्त रखा जाए तो कोई बीमारी शरीर के किसी भी हिस्से को छू नहीं सकती.
रजत त्रेहन, क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट

इस स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने 277 रैंडम क्लीनिकल ट्रायल्स का डेटा इस्तेमाल किया, जिसमें 16 विटामिन्स और दूसरे सप्लीमेंट्स और आठ डाइट का कोरोनरी हार्ट डिजीज, स्ट्रोक और हार्ट अटैक से संबंध आंका गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Jul 2019,10:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT