मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दीपा करमाकर ने इस इंजरी से उबरकर रचा है इतिहास...

दीपा करमाकर ने इस इंजरी से उबरकर रचा है इतिहास...

पिछले साल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गई थीं दीपा करमाकर. उन्हें एसीएल इंजरी हुई थी.

सुरभ‍ि गुप्‍ता
फिट
Updated:
फोटो क्रेडिट: दीपा
i
null
फोटो क्रेडिट: दीपा

advertisement

दीपा करमाकर ने FIG आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप में गोल्ड मेडल जीता है. 2016 के रियो ओलंपिक में दीपा भले ही मेडल नहीं जीत पाई थीं, लेकिन उनके प्रदर्शन से पूरा देश ये जान गया कि वो भविष्य में इतिहास रचने वाली हैं. पिछले साल ही दीपा प्रैक्टिस के दौरान घायल हो गई थीं. उनके घुटने में चोट लगी थी. दीपा एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) इंजरी का शिकार हुई थीं. इस वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी और कुछ दिनों तक आराम करना पड़ा था. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि ये आखिर किस तरह की चोट है.

क्या है ACL इंजरी?

एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) वो ऊतक है, जो घुटने में पिंडली की हड्डी को जांघ की हड्डी से जोड़कर स्थिरता देता है. ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर रमणीक महाजन बताते हैं कि एसीएल की वजह से ही हम चलते हुए, दौड़ते और सीढ़ियां चढ़ते-उतरते वक्त गिरते नहीं हैं. जब इस लिगामेंट में कोई चोट लगती है, तो इसे एसीएल इंजरी कहते हैं.

घुटने  में लगी चोट एसीएल इंजरी हो सकती है(Photo: iStock)

घुटने में लगने वाली चोटों में एसीएल इंजरी बहुत ही आम है. ये चोट ज्यादातर बास्केटबॉल, सॉकर, फुटबॉल, स्कीइंग और टेनिस जैसे खेलों के दौरान लगती है. इनमें तेजी से भागना, मुड़ना, रुकना, कूदना और उछलना पड़ता है. इसके अलावा, उम्र बढ़ने के साथ इसके होने की आशंका भी बढ़ जाती है.

‘’आम भाषा में इसे घुटने की रस्सी टूटना कहते हैं. एसीएल इंजरी किसी को भी हो सकती है. जो भी भागदौड़ करता है, जिम जाता है, रोजमर्रा के कामों जो भी एक्टिविटीज की जाती है, उन सबके दौरान ये हो सकता है. जैसे चलते-चलते ही कोई गिर गया. जब भी ये इंजरी होती है, तो मरीज को मूव करने पर खुद ही अस्थिरता का अहसास होता है. मरीज को लगता है कि उसका पैर संतुलित नहीं है, वो लड़खड़ा रहा है.’’  
डॉ. रमणीक महाजन, ऑर्थोपेडिक सर्जन

एसीएल इंजरी में क्या होता है?

  • घुटने में सूजन आ जाती है
  • दर्द होता है
  • घुटना अस्थिर हो जाता है
  • घुटने से हड्डी चटकने जैसी आवाज आती है
  • कभी घुटना एक पोजिशन में जाम हो जाता है
  • चलने, उठने-बैठने में तकलीफ होती है
  • ऐसा लगता है कि आप चलते-चलते गिर जाएंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सर्जन इसे एसीएल के कम्‍प्‍लीट और इन्‍कम्‍प्‍लीट टीयर के आधार पर वर्गीकृत करते हैं(Photo: iStock)

लिगामेंट में लगने वाली चोटों को आम भाषा में हम मोच या मरोड़ कह देते हैं. इनकी गंभीरता के आधार पर इसे तीन ग्रेड में बांटा गया है.

  • ग्रेड 1: जब लिगामेंट में हल्की चोट लगती है, लेकिन घुटने के जोड़ को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता.
  • ग्रेड 2: लिगामेंट में खिंचाव आ जाता है.
  • ग्रेड 3: लिगामेंट पूरी तरह फट जाते हैं. घुटनों का जोड़ अस्थिर हो जाता है.

ज्यादातर लिगामेंट इंजरी ग्रेड 2 और ग्रेड 3 लेवल की होती है. वहीं डॉक्टर रमणीक बताते हैं कि घुटनों के सर्जन इसे कम्‍प्‍लीट और इन्‍कम्‍प्‍लीट टीयर कहते हैं.

अगर आपकी भी एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट चोटिल है, तो इससे पूरी तरह ठीक होने के लिए सर्जरी ही एकमात्र विकल्प बताया जाता है. हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कितनी चोट लगी है और आपका एक्टिविटी लेवल क्या है. जैसे खिलाड़ियों को इस चोट के लिए सर्जरी ही करानी पड़ती है, ताकि वो गेम में वापसी कर सकें.

घुटने में लगी किसी भी चोट को नजरअंदाज करने की बजाए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. सबसे पहले डॉक्टर आपकी तकलीफ के बारे में पूछ सकते हैं. चोटिल घुटने की दूसरे घुटने से तुलना की जा सकती है. एक्स-रे और एमआरआई (Magnetic resonance imaging) स्कैन भी किया जा सकता है.

जांघ और पिंडली की हड्डियों को जोड़ती है एसीएलफोटो क्रेडिट: विकिपिडिया

इसका इलाज कुछ फिजिकल थेरेपी और सर्जरी से होता है. हालांकि पूरी तरह से टूटे लिंगामेंट को सर्जरी से ही ठीक किया जा सकता है. जो लोग खेलकूद जैसी एक्टिविटीज से दूर रहते हैं और जिन्हें ज्यादा भागदौड़ न करनी हो, उनके लिए डॉक्टर सिर्फ फिजिकल थेरेपी की ही सलाह देते हैं. जैसे घुटने को सहारा देने के लिए ब्रेस दिया जा सकता है. सूजन कम होने पर कुछ व्यायाम कराए जा सकते हैं, जिनसे उनकी मांसपेशियों और पैर को मजबूती मिले.

अगर मरीज को फिजिकल थेरेपी से आराम नहीं मिलता और उसकी लाइफ बहुत भागदौड़ वाली हो, तो ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी की जाती है, जिसमें फिर से एसीएल बनाना शामिल है.

जिस तरह कार का टायर पंचर होने पर स्टेपनी निकाली जाती है, उसी तरह हमारे शरीर में कुछ टेंडन पाए जाते हैं. इन्हीं टेंडन को निकाल कर एसीएल की जगह अटैच कर दिया जाता है.

डॉ. रमणीक बताते हैं कि एसीएल इंजरी में फिजियोथेरेपी बहुत जरूरी होती है. साथ ही अगर एसीएल इंजरी होने पर भी कोई अपनी एक्टिव लाइफस्टाइल जारी रखता है, तो घुटना बार-बार रोटेट होता है. इससे उसके नीचे कुशन का काम करने वाले मेनिस्कस को भी नुकसान पहुंच सकता है. अगर अपनी मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए एक्सरसाइज नहीं कर रहे हैं और ऑपरेशन नहीं करा रहे हैं, तो ऑर्थराइटिस होने का खतरा होता है. इसीलिए एसीएल इंजरी की सर्जरी करा लेनी चाहिए, अगर आपकी लाइफस्टाइल एक्टिव है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Jul 2018,08:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT