advertisement
हिप (कूल्हा) इंप्लांट या रिप्लेसमेंट सर्जरी हिप ज्वाइंट के स्थान पर प्रोस्थेटिक ज्वाइंट लगाकर की जाती है. यह हिप ज्वाइंट के समान ही काम करती है. सामान्य रूप से इस प्रकार की सर्जरी में या तो पूरे कूल्हे का ट्रांसप्लाट होता है या कूल्हे का आधा हिस्सा ट्रांसप्लांट किया जाता है.
हाल ही में एक मल्टीनेशनल दवा कंपनी की भारतीय इकाई अपनी हिप इंप्लांट में गड़बड़ी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी राष्ट्रीय नियामक इकाई से छुपाने को लेकर खबरों में थी. कंपनी ने हिप इंप्लांट से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में भी छिपाया. इससे रोगियों और उनके परिवार वालों में काफी नाराजगी पैदा हुई. इससे इस प्रकार की सर्जरी की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए.
इसलिए, फिट ने मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, साकेत में ऑर्थोपेडिक्स एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट के निदेशक और यूनिट हेड डॉ. रमणिक महाजन से हिप इंप्लांट्स से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब पूछे. इन सवाल-जवाबों पर डालते हैं एक नजर
हिप इंप्लांटरिकॉल की घटना के बाद रोगी को किस बात की जानकारी होनी चाहिए? क्या मेटल ऑन मेटल का ट्रांसप्लांट अभी भी किया जा रहा है?
मेटल ऑन मेटल इंप्लांट अपनी लोकप्रियता खो रहा है. इसका कारण मेटल ऑयन्स के लीकेज की रेट अधिक होने से इंप्लांट की लाइफ का कम होना है.
मेंटल ऑन मेटल ट्रांसप्लांट, सीमेंट ऑन मेटल से किस तरह से अलग है? क्या कोई अन्य विकल्प है जो अब ज्यादा सुरक्षित है?
टोटल हिप रिप्लेसमेंट में सबसे नया इंप्लांट मेटल ऑन पॉली, सेरामिक ऑन पॉली और सेरामिक ऑन सेरामिक है. इनकी लाइफ लंबी और कार्य क्षमता भी बेहतर है.
क्या इन (नए/सीमेंट ऑन मेटल) इंप्लांट्स में मेटल लीकेज हो सकती है?
मेटल ऑन पॉली इंप्लांट में मेटल ऑयन्स का लीक होना महत्वपूर्ण रूप से कम है. इस तरह से यह लंबी अवधि तक चलती है.
इस तरह के इंप्लांट्स में कितने प्रतिशत दुबारा सर्जरी होती है?
रिवीजन सर्जरी का प्रतिशत विभिन्न कारणों से अलग-अलग है. यह कई कारकों पर निर्भर करता है. लेकिन अभी भी यह कम है.
मैंने 6-7 साल पहले मेटल ऑन मेटल हिप ट्रांसप्लांट कराया था. क्या मैं सुरक्षित हूं?
अगर इस संबंध में कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं तो आप अपना रुटीन शिड्यूल जारी रख सकते हैं.
हिप इंप्लांट कितने समय तक चलता है?
हाल के साइंटिफिक लिटरेचर के अनुसार, इन दिनों किया जा रहा सेरामिक ऑन सेरामिक इंप्लांट 30 से 35 साल तक चल रहा है.
मैं एक रोगी हूं जिसे हिप इंप्लांट की जरूरत है. ऐसे में मेरे पास क्या विकल्प है?
आपके पास मेटल ऑन पॉलीथीन, सेरामिक ऑन पॉली और सबसे नया सेरामिक ऑन सेरामिक का विकल्प मौजूद है.
मैं किस प्रकार यह सुनिश्चित करूंगा कि मुझे बेहतर इलाज मिल रहा है?
ऐसे सर्जन से ऑपरेशन कराएं, जिसे ज्यादा हिप रिप्लेसमेंट का अनुभव हो. सलाह के मुताबिक ऑपरेशन के बाद डॉक्टर की बातों का पालन करें.
यदि आपके पास कोई और सवाल है, तो आप हमें fit@thequint.com पर लिख सकते हैं. हम आपके लिए एक्सपर्ट से इन सवालों के जवाब लेकर आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined