मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चेन्नई के डॉक्टरों ने निकाले 7 साल के बच्चे के मुंह से 526 दांत!

चेन्नई के डॉक्टरों ने निकाले 7 साल के बच्चे के मुंह से 526 दांत!

इस बच्चे को उसके दाहिने जबड़े में सूजन के साथ हॉस्पिटल लाया गया था.

आईएएनएस
फिट
Updated:
दांतों को निकालने में डॉक्टरों को पांच घंटे का वक्त लगा
i
दांतों को निकालने में डॉक्टरों को पांच घंटे का वक्त लगा
(फोटो: iStock)

advertisement

शहर के सविता डेंटल कॉलेज और अस्पताल में की गई एक दुर्लभ सर्जरी में डॉक्टरों ने सात साल के एक बच्चे के मुंह से 526 दांत निकाले हैं.

'कम्पाउंड कम्पॉजिट ओनडोन्टओम' के एक दुर्लभ मामले से पीड़ित इस बच्चे को उसके दाहिने जबड़े में सूजन के साथ अस्पताल लाया गया था.

अस्पताल में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी डिपार्टमेंट के प्राध्यापक पी सेंथिलनाथन ने कहा, "बच्चे के माता-पिता ने इस सूजन को सबसे पहले तब देखा, जब वह 3 साल का था, लेकिन चूंकि यह सूजन तब उतनी ज्यादा नहीं थी, इसलिए उन्होंने इस पर उतना ध्यान नहीं दिया और बच्चे ने भी इस बारे में पूछताछ करने पर ज्यादा कुछ नहीं बताया."

उन्होंने कहा, "बाद में सूजन बढ़ने पर माता-पिता अपने बच्चे को अस्पताल में लेकर आए."

लड़के के निचले दाहिने जबड़े के एक्स-रे और सीटी-स्कैन में कई सारे छोटे-छोटे अल्पविकसित दांत दिखाई दिए, जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला किया.

सेंथिलनाथन ने कहा, "हमने ऑपरेशन कर लड़के के मुंह से छोटे, मध्यम और बड़े आकार के कुल 526 दांत निकाले.”

जबड़े से इन छोटे-छोटे दांतों को निकालने में डॉक्टरों को पांच घंटे का वक्त लगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओरल और मैक्सिलोफेशियल पैथलॉजी विभाग की प्रमुख और प्राध्यापक प्रतिभा रमणी ने कहा, "सर्जरी के तीन दिन बाद लड़का अभी सामान्य है."

चिकित्सकों के मुताबिक, यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है जिसमें किसी व्यक्ति के मुंह से इतने सारे छोटे-छोटे दांत निकाले गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 31 Jul 2019,07:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT