मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिट वेबकूफ: क्या मछली खाने के बाद दूध पीना खतरनाक होता है?

फिट वेबकूफ: क्या मछली खाने के बाद दूध पीना खतरनाक होता है?

क्या मछली खाने के बाद दूध पीने से सफेद धब्बों वाली बीमारी ल्यूकोडर्मा हो जाती है?

देवीना बक्शी
फिट
Updated:
इस बारे में दो अलग धारणा हैं, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा. 
i
इस बारे में दो अलग धारणा हैं, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा. 
(फोटो: FIT/Erum Gour)

advertisement

दावाः एक मिथक खूब चलता आया है कि मछली खाने के बाद दूध पीना हानिकारक होता है. ये सवाल सोशल मीडिया, ट्विटर से लेकर फेसबुक और Quora पर भी खूब छाया हुआ है.

सही या गलत?

मछली खाने के बाद दूध पीने को लेकर आयुर्वेद और वेस्टर्न मेडिसिन में अलग-अलग दृष्टिकोण हैं.

आयुर्वेद मछली और दूध को बेमेल बताता है

आयुर्वेद के मुताबिक मछली नॉन-वेज (मांसाहार) है और वहीं दूध एनिमल बाइ-प्रोडक्ट होने के बावजूद शाकाहार है.

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ बीएन सिन्हा ने NDTV को बताया कि दोनों के एक साथ होने से आपके शरीर में तमस गुण (हानिकारक ऊर्जा) बढ़ जाता है और असंतुलन पैदा कर देता है. डॉ सिन्हा का ये भी मानना है कि इससे ब्लड में केमिकल बदलाव हो सकते हैं, जो संभवतः ल्यूकोडर्मा, स्किन पिगमेंटेशन की स्थिति पैदा कर सकते हैं.

वेस्टर्न मेडिसिन कहती है, ये ठीक है

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ तरुण साहनी फिट को बताते हैं, ‘मछली और दूध दोनों प्रोटीन युक्त होते हैं और अगर वे रिएक्ट करते हैं तो दर्द, पेट खराब और डायरिया का कारण बन सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब आपको दोनों में से किसी चीज से एलर्जी हो.’

यह एक मिथक है, हर कोई इन दोनों को बिना किसी समस्या के एक साथ खाता है. जिन लोगों को थोड़ी समस्या होती है, उसकी वजह एलर्जी या कमजोर पाचन तंत्र हो सकता है.
डॉ तरुण साहनी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मछली और दूध के सेवन से ल्यूकोडर्मा (एक स्किन डिसऑर्डर, जिसमें त्वचा अपना रंग खो देती है और ये सफेद धब्बे के तौर पर सामने आता है) होने के दावे को डॉ साहनी अपने आप में कमजोर तर्क बताते हैं.

(फोटो: iStock)
जो लोग इन दोनों को खाते हैं उनमें ये रिएक्शन नहीं होता है. ल्यूकोडर्मा एक ऑटो-इम्यून डिसऑर्डर है. इसका मतलब है कि ये पहले से ही शरीर में मौजूद होता है. ये मानना कि दूध और मछली खाने से ये बीमारी हो जाएगी, सही नहीं है.
डॉ तरुण साहनी

ऐसा कोई साइंटिफिक प्रूफ नहीं है, जो कहे कि दूध और मछली एकसाथ होने पर हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं. वास्तव में, ग्रीक खाने में कई डिशेज के लिए मछली और दही को मिलाया जाता है और ये सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. कोंकणी या मालवानी पाक शैली में भी स्वादिष्ट मछली और नारियल के दूध की करी होती है.

डॉ साहनी कहते हैं, ‘अगर आपको खाने की किसी चीज से एलर्जी है तो शरीर एक डिफेंस मेकेनिज्म प्रोग्राम कर लेता है ताकि आप उन चीजों को बाहर निकाल सकें, जिन्हें आप पचा नहीं सकते हैं. इसलिए आपको दस्त या उल्टी होगी और ये एक नैचुरल रिएक्शन है ताकि इन्ग्रेडिएंट्स आपके शरीर में अब्जॉर्ब न हों.’

सच्चाई

जबकि दोनों थ्योरिज के अपने मेरिट्स हैं, यह स्पष्ट है कि दूध और मछली एक साथ होने से आपको शारीरिक नुकसान नहीं होगा, जब तक कि आपको एलर्जी न हो.

यह दावा कि एकसाथ मछली खाने और दूध पीने से आपको कोई नुकसान होगा, यूनिवर्सल ट्रूथ नहीं है.
डॉ तरुण साहनी

इसके अलावा, ये कॉम्बिनेशन ‘सफेद धब्बों’ का कारण नहीं बन सकता है, जैसा कि ऊपर दावा किया गया है.

(आप ऑनलाइन आने वाली पोस्ट या जानकारी के बारे में आश्वस्त नहीं हैं और इसे वेरिफाइ करना चाहते हैं? हमें इस व्हाट्सएप नंबर 9910181818 पर डिटेल्स भेजें, या हमें webqoof@thequint.com पर ई-मेल करें. हम आपके लिए इसकी जांच करेंगे.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 May 2019,01:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT