मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सूखे मेवे खाने से बढ़ती है स्पर्म की क्वालिटी

सूखे मेवे खाने से बढ़ती है स्पर्म की क्वालिटी

एक अध्ययन में कहा गया है कि रोजाना सूखे मेवे का सेवन पुरुषों के लिए फायदेमंद है.

आईएएनएस
फिट
Published:
सूखे मेवे खाने से पुरुषों में बांझपन का स्तर भी कम होता है
i
सूखे मेवे खाने से पुरुषों में बांझपन का स्तर भी कम होता है
(फोटो: iStock)

advertisement

पिता बनने के सपने संजो रहे मर्दों के डाइट में रोजाना 60 ग्राम नट्स (सूखे मेवे) लेने से स्पर्म की क्वालिटी, क्वांटिटी और मॉटिलिटी बढ़ सकती है. एक क्लीनिकल ट्रायल में ये साबित हो चुका है.

बार्सिलोना में ESHRE की 34वीं सालाना बैठक में पेश किए गए ये नतीजे बताते हैं कि नट्स से भरपूर डाइट लेने से स्पर्म काउंट (संख्या) में करीब 20 फीसद, स्पर्म की वाइटालिटी (जीवित रहने की क्षमता) में करीब 5 फीसद, स्पर्म की मॉटिलिटी (गतिशीलता) में करीब 6 फीसद और मॉरफोलॉजी (आकृति) में करीब 1 फीसद की बढ़ोतरी हो सकती है.

यह भी पाया गया कि नट्स के खाने से स्पर्म डीएनए फ्रेगमेंटेशन- जो कि पुरुषों में बांझपन का प्रमुख कारण है- के स्तर में कमी आई. 

स्पेन की यूनिवर्सिटाट रोविरा आ वरजिल के अल्बर्ट सलास-हुएटॉस का कहना है, “प्रदूषण, स्मोकिंग और पाश्चात्य शैली के खान-पान के कारण स्पर्म की क्वालिटी और क्वांटिटी में कमी आई है.” वह कहते हैं कि यह अध्ययन “स्पर्म की क्वालिटी में सुधार के लिए नट्स सेवन की भूमिका” को दर्शाता है और पुरुषों को विशेष डाइट दिए जाने पर अध्ययन की जरूरत बताता है.

नट्स सॉलिड फूड्स हैं, जिनमें कई ओमेगा-3, एंटीऑक्सिडेंट्स (विटामिन C और E,सेलेनियम और जिंक) और फोलेट अन्य फायटोकेमिकल्स होते हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या बच्चा पैदा करने की तैयारी कर रहे पुरुषों को अपनी रोजाना की डाइट में नट्स को शामिल करना चाहिए, सलास-हुएटॉस कहते हैं, “हम सिर्फ इस इकलौते अध्ययन के आधार पर हां नहीं कह सकते. लेकिन साहित्य में दर्ज साक्ष्य बताते हैं कि हेल्दी लाइफस्टाइल से ऐसे बदलाव आते हैं, इसलिए हेल्दी डाइटरी के तौर तरीके अपनाना गर्भधारण में मददगार हो सकता है- और नट्स तो बिना शक हमेशा से भूमध्यसागरीय हेल्दी डाइट का हिस्सा रहे हैं. ”

क्लीनिकल ट्रायल के लिए चुनी गई टीम में 18-35 साल के 119 नौजवान पुरुष लिए गए थे और उन्हें 14 हफ्ते के डाइट प्लान पर रखा गया था, जिसमें या तो उनको बिना नट्स की परंपरागत पश्चिम शैली की डाइट लेनी थी या फिर प्रतिदिन हैजलनट, अखरोट और बादाम का मिलाजुला 60 ग्राम सप्लीमेट लेना था.

(क्या आपने अभी तक FIT के न्यूजलेटर को सब्सक्राइब नहीं किया? यहां क्लिक कीजिए और सीधे अपने इनबॉक्स में अपडेट पाइये..)

(FIT अब वाट्स एप पर भी उपलब्ध है. अपने पसंदीदा विषयों पर चुनींदा स्टोरी पढ़ने के लिए हमारी वाट्स एप सर्विस सब्सक्राइब कीजिए)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT