advertisement
लोकसभा चुनावों के पहले चरण के तहत आज देशभर के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. भारत की 1.3 अरब की आबादी में से 90 करोड़ लोग वोट देने के योग्य हैं. इस आबादी का एक बड़ा हिस्सा अपने वोट डालने के लिए घर से पोलिंग बूथ तक पहुंचेगा. इसके बाद सोशल मीडिया पर अनिवार्य तौर पर सेल्फी पोस्ट की जाएगी. पूरे देश में एक महीने तक चलने वाला ये आम चुनाव सात चरणों में होना है.
अगर ये तादाद अपने आप में आपको चिंतित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं, तो आप में से कुछ चुनावों के दौरान अपनी चिंता के स्तर को बढ़ा हुआ पा सकते हैं. हमारे पास इसके लिए एक ऑफिशियल नाम है. इसे ‘इलेक्शन एंग्जाइटी डिसऑर्डर’ कहा जाता है.
यहां दूसरे सबसे बड़े लोकतंत्र अमेरिका के कुछ दिलचस्प आंकड़े हैं. अमेरिकी मनोवैज्ञानिक एसोसिएशन द्वारा 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के आसपास किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि लगभग आधे देश ने महसूस किया कि चुनाव उनके जीवन में बहुत या कुछ हद तक तनाव का स्रोत है.
चिंता का उच्च स्तर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच एक बहुत ही पक्षपातपूर्ण अभियान से जुड़ा था.
यहां भारत में, यह माना जा रहा है कि पहले कभी भी दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के बीच राजनीति को लेकर इतना विवाद नहीं हुआ जितना आज है. बचपन की दोस्ती टूटने और सहकर्मियों के बीच झगड़े होने और शादी टूटने की भी खबरें आ रही हैं.
हम इस बारे में जानने के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल के मेंटल हेल्थ और बिहेवियरल साइंस के निदेशक डॉ समीर पारिख के पास पहुंचे.
'क्या चुनाव करीब आने के साथ ही भारतीयों में चिंता बढ़ने की आशंका है?'
डॉ पारिख को लगता है कि यह 'भावनात्मक उत्तेजना' पॉजिटिव या निगेटिव भी हो सकती है.
डॉ पारिख मानते हैं कि सही और फेक न्यूज की सरासर बकबक से खुद को अलग रख पाना मुश्किल है. लेकिन हर कोई बंटा हुआ है, या राजनीति को लेकर झगड़ रहा है, ये इस धारणा की अतिशयोक्ति है.
दो अलग-अलग मत हमेशा से मौजूद रहे हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है - ये किसी भी लोकतंत्र के लिए आवश्यक हैं. लेकिन गुमनाम लोगों को आवाज देने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रसार ने निश्चित रूप से देश के सामाजिक ताने-बाने को विकृत कर दिया है. पूछा जाने वाला असली सवाल यह है कि भारत जैसे देश में उनकी पहुंच कितनी बड़ी है?
इसलिए, अगर आप चिंतित महसूस कर रहे हैं, आप चिंतित हैं कि अगर आप जिसे वोट दे रहे हैं, वह सत्ता में नहीं आया तो आपके भविष्य में बहुत अधिक बदलाव हो जाएगा. ऐसे में आप ये काम कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 Mar 2019,10:38 AM IST