मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एग्जाम स्ट्रेस: क्या होनी चाहिए पैरेंट्स की भूमिका?

एग्जाम स्ट्रेस: क्या होनी चाहिए पैरेंट्स की भूमिका?

एग्जाम स्ट्रेस से निपटने के लिए बच्चों को सकारात्मक माहौल की जरूरत होती है.

सुरभि गुप्ता
फिट
Updated:
एग्जाम को लेकर अक्सर बच्चों को खुद ही बहुत स्ट्रेस हो जाता है.
i
एग्जाम को लेकर अक्सर बच्चों को खुद ही बहुत स्ट्रेस हो जाता है.
(फोटो: iStock)

advertisement

देश भर में फरवरी से लगभग सभी बोर्ड के एग्जाम शुरू हो जाएंगे. जिन स्टूडेंट को इस बार 10वीं या 12वीं का एग्जाम देना है, वो कुछ ज्यादा ही दबाव महसूस कर रहे होंगे और एग्जाम की डेट नजदीक आते-आते ये दबाव कब स्ट्रेस बन जाए, इसका पता भी नहीं चलता.

आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम में साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ रचना खन्ना सिंह के मुताबिक एग्जाम का स्ट्रेस होना कॉमन है, ये गुड स्ट्रेस का हिस्सा है क्योंकि कुछ पैरामीटर होने चाहिए ताकि हम जिंदगी में आगे बढ़ सकें.

फिर दिक्कत क्या है?

आजकल बढ़ते कॉम्पिटिशन और आगे की पढ़ाई के लिए हाई मेरिट की मांग ने बोर्ड एग्जाम को न सिर्फ स्टूडेंट बल्कि पैरेंट्स के लिए भी हद से ज्यादा तनावपूर्ण बना दिया है. किसी भी एग्जाम में फेल होने या उम्मीद के मुताबिक नंबर्स न ला पाने के डर और निराशा से हर साल हजारों स्टूडेंट सुसाइड करते हैं.

भारत में हर घंटे एक स्टूडेंट आत्महत्या करता है. 
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्योरे (NCRB), 2015 डेटा

डॉ रचना के मुताबिक पिछले एक दशक से एग्जाम स्ट्रेस से निपटना स्टूडेंट के लिए काफी कठिन साबित हो रहा है.

एग्जाम टाइम में हम स्ट्रेस के ज्यादा मामले देखते हैं. ओपीडी और आईपीडी दोनों में इसके पेशेंट बढ़ जाते हैं.
डॉ रचना खन्ना सिंह, हेड, साइकोलॉजी डिपार्टमेंट, आर्टेमिस हॉस्पिटल

जब परफॉर्मेंस पर हावी हो जाता है स्ट्रेस

डॉ रचना बताती हैं कि एग्जाम में घबराहट होना आम है, लेकिन कई स्टूडेंट एग्जाम से पहले इतना बेचैन हो जाते हैं कि पढ़ी हुई चीजें भूलने लगते हैं, जो पढ़ा है, उसे एग्जाम में लिख नहीं पाते हैं. स्ट्रेस हावी हो जाने पर बच्चों को उल्टी, बेहोशी जैसी दिक्कतें तक होने लगती हैं.

(फोटो: iStock)

क्या होती है वजह?

मैक्स हेल्थकेयर में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ आशिमा श्रीवास्तव एग्जाम से जुड़े स्ट्रेस की ये वजहें बताती हैं:

  • खुद से बहुच ऊंची उम्मीद
  • पैरेंट्स का प्रेशर
  • कॉम्पिटिशन
  • सोने का रूटीन अनियमित होना
  • पारिवारिक और सामाजिक सपोर्ट की कमी

डॉ रचना खन्ना सिंह के मुताबिक बच्चों में एग्जामिनेशन का स्ट्रेस कभी-कभी पैरेंट्स के दबाव से होता है, लेकिन अक्सर बच्चों को खुद ही बहुत स्ट्रेस हो जाता है. स्टूडेंट को ये समझना चाहिए कि असल समस्या शुरुआत से पढ़ाई नहीं करना है.

ज्यादातर स्टूडेंट लास्ट मिनट पर पढ़ाई शुरू करते हैं. अगर पूरे साल पढ़ाई पर ध्यान देते हैं, तो चिंता होगी ही नहीं.
डॉ रचना खन्ना सिंह, हेड, साइकोलॉजी डिपार्टमेंट, आर्टेमिस हॉस्पिटल

एग्जाम स्ट्रेस से निपटने के लिए बच्चों को सकारात्मक माहौल की जरूरत होती है. ऐसे में पैरेंट्स को ऐसा माहौल बनाने की जरूरत होती है.

बच्चों को समझाना चाहिए कि वे पढ़ाई की चिंता करने की बजाए उसे एन्जॉए करे.(फोटो: iStock)

डॉ सिंह कहती हैं कि पैरेंट्स को सपोर्टिव होना ही चाहिए. अपने बच्चे से उतनी ही उम्मीद करें, जितनी उसकी योग्यता है.

अगर आपका बच्चा 60-70 परसेंट मार्क्स लाता है, तो अचानक से उससे ये उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि बोर्ड एग्जाम में वो 90 परसेंट मार्क्स लाएगा.
डॉ रचना खन्ना सिंह, हेड, साइकोलॉजी डिपार्टमेंट, आर्टेमिस हॉस्पिटल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फोर्टिस हेल्थकेयर में साइकियाट्रिस्ट और फोर्टिस मेंटल हेल्थ काउंसिल के चेयरपर्सन डॉ समीर पारिख ने पैरेंट्स के लिए कुछ टिप्स सुझाए हैं ताकि उनका बच्चा बेहतर परफॉर्म कर सके.

ये चीजें बिल्कुल भी न करें पैरेंट्स

(फोटो: canva/फिट)

क्या करें पैरेंट्स?

डॉ रचना सिंह कहती हैं, “पैरेंट्स को चाहिए कि भले ही एग्जाम पास आ रहे हों, फिर भी बच्चों को एक-आधे घंटे फ्रेश हवा में वॉक करने दें, बाहर निकलने दें. एक कमरे में बैठकर सिर्फ पढ़ते रहना भी ठीक नहीं है.”

दूसरी सबसे जरूरी चीज डाइट है. ये ध्यान देना चाहिए कि बच्चा रेगुलर इंटरवल पर खाना खा रहा है या नहीं. उसे ज्यादा चाय या कॉफी नहीं देना चाहिए.

डॉ सिंह के मुताबिक एग्जामिनेशन स्ट्रेस से जूझ रहे स्टूडेंट के लिए एंटी एंग्जाइटी काउंसलिंग सबसे अच्छा तरीका होता है. दवाई वगैरह नहीं देने की कोशिश की जाती है. एंग्जाइटी बहुत ज्यादा हाई हो, तभी कोई दवा दी जाती है. इसके अलावा स्ट्रेस और एंग्जाइटी रिलीज करने और एकाग्रता बढ़ाने की कई एक्सरसाइज भी हैं.

डॉ पारिख के मुताबिक बच्चों को समझाना चाहिए कि वे पढ़ाई की चिंता करने की बजाए उसे एन्जॉए करें. बच्चे का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए पैरेंट्स को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

(फोटो: canva/फिट)

याद रखें कि अगर आपका बच्चा लगातार टेंशन में रह रहा है और चिड़चिड़ा हो रहा है, दबाव से निपट नहीं पा रहा है, तो आपको उसे किसी एक्सपर्ट के पास जरूर ले जाना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Dec 2018,01:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT