मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बेकिंग सोडा से कैंसर के इलाज का दावा, आपके पास भी आया है मैसेज?

बेकिंग सोडा से कैंसर के इलाज का दावा, आपके पास भी आया है मैसेज?

अब बेकिंग सोडा से कैंसर से इलाज का दावा किया जा रहा है, जानिए क्या है इसकी सच्चाई.

सुरभि गुप्ता
फिट
Updated:
अब बेकिंग सोडा से कैंसर से इलाज का दावा किया जा रहा है, जानिए क्या है इसकी सच्चाई.
i
अब बेकिंग सोडा से कैंसर से इलाज का दावा किया जा रहा है, जानिए क्या है इसकी सच्चाई.
(फोटोः iStock)

advertisement

सोशल मीडिया पर हेल्थ से जुड़ा एक और मैसेज शेयर किया जा रहा है. इस बार कैंसर का इलाज बेकिंग सोडा से करने का दावा किया गया है.

जी हां, मैसेज में यहां तक कहा गया है कि किचन में रखे बेकिंग सोडा के आगे कीमोथेरेपी और कैंसर के इलाज की तमाम दवाएं भी कुछ नहीं है. इनसे भी तेज बेकिंग सोडा कैंसर को ठीक कर सकता है.

हवाला दिया जा रहा है एक स्टडी का, जिसे अमेरिकी रिसर्चर्स की टीम ने अंजाम दिया. इस दावे की सच्चाई जानने के लिए ‘फिट हिंदी’ ने बात की फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग में कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ जसकरण सेठी से.

पहले पढ़िए, क्या कहता है ये मैसेज:

पहली बात तो ये है कि कैंसर का इलाज सिर्फ दवा से नहीं होता. कैंसर का इलाज रेडिएशन, सर्जरी और दवा से होता है. हर कैंसर के लिए दवा के साथ-साथ दूसरी चीजों का भी इस्तेमाल किया जाता है. 
डॉ जसकरण सेठी, कैंसर स्पेशलिस्ट, फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग

डॉ सेठी के मुताबिक किसी भी तरह के कैंसर के इलाज के कई तरीके होते हैं. जैसे ब्लड कैंसर के मामले में दवाइयां ज्यादा प्रभावी होती हैं. डॉ शेट्टी बताते हैं कि रेडिएशन, सर्जरी और दवा के जरिए कैंसर को जड़ से खत्म भी किया जा सकता है.

बेकिंग सोडा को कैंसर की रामबाण औषधि बता दिए जाने पर डॉ शेट्टी कहते हैं कि ऐसी कोई स्टडी नहीं हुई है, जिसमें बेकिंग सोडा को कैंसर की दवा बताया गया हो.

साल 2009 में एक आर्टिकल आया था, जिसमें बताया गया था कि बेकिंग सोडा अगर चूहों के ब्रेस्ट कैंसर के ट्यूमर में डाल दिया जाए, तो ट्यूमर सिकुड़ने लगेगा. लेकिन इंसानों पर इसका प्रयोग नहीं हुआ है और ये बात सही भी नहीं है. ये चीज कैंसर को खत्म नहीं कर सकती है. बेकिंग सोडा मीडियम को चेंज करता है. ये ट्यूमर के सेल्स को खत्म नहीं कर सकता. 
डॉ सेठी

डॉ सेठी के मुताबिक एल्कालाइन मीडियम में कुछ ट्यूमर की ग्रोथ धीमी पड़ जाती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि बेकिंग सोडा को कैंसर का इलाज मान लिया जाए.

‘कैंसर रिसर्च’ में साल 2009 में पब्लिश इस स्टडी में पाया गया था कि चूहों में बाइकार्बोनेट इंजेक्ट करने से ट्यूमर का पीएच लेवल घटा और मेटास्टैटिक ब्रेस्ट कैंसर का बढ़ना धीमा पड़ा.

डॉ सेठी बताते हैं, बहुत बार कीमोथेरेपी के साथ ही Proton pump inhibitors (PPIs) दवाइयां आती हैं, ऐसे ट्रायल्स हैं जिनमें पाया गया कि इनके इस्तेमाल से कीमोथेरेपी का प्रभाव बढ़ जाता है. लेकिन ये कैंसर की दवा को रिप्लेस नहीं कर सकता है. ऐसा नहीं है कि इससे कैंसर सेल्स मर जाएंगे.

कैंसर सेल्स को तीन तरीके से खत्म किया जा सकता है. कीमोथेरेपी से या रेडिएशन से या फिर सर्जरी करके बाहर निकाल दिया जाए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब बात करते हैं उस स्टडी की, जिसका इस मैसेज में हवाला दिया जा रहा है, लेकिन तोड़-मरोड़कर. जी हां, एक प्रयोग जरूर किया गया, चूहों पर, उन्हें पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर जरूर दिया गया. लेकिन इसमें भी बेकिंग सोडा को कैंसर की दवा नहीं कहा गया है, बल्कि ये कहा गया है कि बेकिंग सोडा कैंसर ट्रीटमेंट में इस्तेमाल थेरेपी में मददगार हो सकता है, इस पर आगे और प्रयोग करने की जरूरत है.

असल में क्या कहती है ये स्टडी?

कैंसर कोशिकाओं में कुछ कोशिकाएं ऐसी होती हैं, जो क्विएसन्ट (quiescent) स्टेट में पहुंच जाती हैं. क्विएसन्ट स्टेट का मतलब है कि ये कोशिकाएं ग्रोथ नहीं करती हैं, किसी ड्रग को रेस्पॉन्ड नहीं करती हैं, डिवाइड नहीं करती हैं और वैसे के वैसे ही रह जाती हैं.

ऐसे सेल्स को ड्रग्स से खत्म करना मुश्किल होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कैंसर की जो दवाएं होती हैं, वो उन कोशिकाओं को टारगेट करती हैं, जो विभाजित होती हैं.

जिन कोशिकाओं में विभाजन ही नहीं होगा, तो वो टारगेट भी नहीं हो पाएंगी और यही कोशिकाएं दोबारा से कैंसर होने की वजह बन सकती हैं.

इस स्टडी में कहा गया कि कोशिकाओं का विभाजन जिस प्रक्रिया के तहत होता है, वो प्रक्रिया एसिडिक कंडिशन से प्रभावित हो जाती है. इसलिए रिसर्चर्स की इस टीम ने बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) का प्रयोग किया.

अब आपको बता दें कि डॉ वैंग ने कैंसर के मरीजों को बेकिंग सोडा पानी के साथ मिलाकर पीने की सलाह बिल्कुल नहीं दी है और न ही किसी को दो हफ्तों तक पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर दिया गया बल्कि ये प्रयोग चूहों पर किया गया है. 

इस स्टडी में कहा गया है कि बेकिंग सोडा कैंसर ट्रीटमेंट में मददगार हो सकता है, लेकिन बेकिंग सोडा से कैंसर का ट्रीटमेंट हो सकता है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Feb 2019,04:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT