मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस नवरात्रि क्या व्रत की है तैयारी? जानिए उपवास के हेल्दी टिप्स

इस नवरात्रि क्या व्रत की है तैयारी? जानिए उपवास के हेल्दी टिप्स

अगर आप इस नवरात्रि पर व्रत रहने की तैयारी कर रहे हैं, तो जानिए हेल्दी उपवास के खास टिप्स.

कंचन पटवर्धन
फिट
Updated:
व्रत को हेल्दी कैसे बनाएं?
i
व्रत को हेल्दी कैसे बनाएं?
(फोटो: iStock/The Quint)

advertisement

नवरात्रि साल का ऐसा समय है, जब आप कई बंधनों से अपने को मुक्त कर देते हैं और ढेर सारी मस्ती करते हैं. हर कोई धार्मिक कारण से व्रत नहीं रखता है, कई लोग इसे वजन कम करने के मौके के तौर पर देखते हैं.

अगर आप इसे सही तरीके से करें, तो व्रत रखना शरीर को डिटॉक्सिफाई करता है और सात्विक खाना शरीर और मन दोनों को शुद्ध रखता है.

ध्यान रखें कि अगर आपने 9 दिनों तक वजन कम करने के लिए फास्ट किया है, तो जब आप इसके बाद अपनी पहले वाली डाइट शुरू करेंगे तो आपका वजन फिर बढ़ सकता है क्योंकि आपकी पाचन शक्ति कमजोर हो चुकी होगी.

मैं ये सलाह नहीं दे रही कि हमें व्रत नहीं करना चाहिए क्योंकि परंपराओं और धार्मिक गतिविधियों का पालन करना भी महत्वपूर्ण है. हमारे धार्मिक रीति-रिवाज पूरी तरह से विज्ञान पर आधारित हैं.

इस दौरान आप शराब और मीट से दूर रहते हैं, जिससे शरीर डिटॉक्सिफाई होता है और आप फिर से तरोताजा महसूस करते हैं.

अपने व्रत को हेल्दी बनाएं

अपने व्रत को हेल्दी बनाएं. (फोटो: iStock/The Quint)
  1. साबुदाने की खिचड़ी न खाएं: यह पोषक नहीं होती है और इसमें कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा होती है. इसमें फाइबर नहीं होता है और इसे घी और मूंगफली के साथ बनाया जाता है, जिसके कारण यह पचने में मुश्किल होता है. इसके बदले फल खाएं.
  2. इसके अलावा भुनी हुई नमकीन से परहेज करें, क्योंकि खाने के बीच लंबे अंतराल के बाद तैलीय खाना खाने से एसिडिटी हो सकती है और यह आपके पाचन तंत्र को प्रभावित करता है.
  3. खाने के बीच लंबा अंतराल न रखें. अपने मिड-मील स्नैक्स के लिए रोस्टेड मखाना और ड्राइ फ्रूट्स अपने पास रखें या फल का सलाद भी खा सकते हैं.
  4. पनीर अधिकतर लोगों की पसंदीदा चीज है, इसे मूंगफली और सेंधा नमक के साथ खाएं. अत्यधिक प्रोटीन के कारण यह लंबे समय तक के लिए आपकी भूख को मिटाता है और इसके साथ यह आपको कैल्शियम भी देता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

व्रत के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

हेल्दी रहने के लिए टिप्स (फोटो: iStock/The Quint)
  • खूब पानी पीएं. यह आपके शरीर के टॉक्सिन को निकालने में मदद करेगा और साथ ही आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होने देगा.
  • कम फैट वाला गाय का दूध पीएं और दही खाएं. यह आपके शरीर को ठंडा रखेगा और साथ ही इसके अंदर के अच्छे बैक्टीरिया आपके पेट को भी स्वस्थ रखेंगे.
  • रामदाना की रोटी खाएं. मेरे कई क्लाइंट इस सुपरफूड का इस्तेमाल करते हैं. यह ग्लूटेन से मुक्त होता है और इसमें दूध से दोगुना कैल्शियम होता है. इसके साथ-साथ इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट जैसे विटामिन सी, ई, आयरन, मैग्नेशियम, फास्फोरस, पोटैशियम और प्रोटीन होते हैं. यह महंगा नहीं है और सभी किराने की दुकानों में उपलब्ध होता है.
  • कुट्टू की रोटी बनाएं न कि पूड़ी.
  • चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल करें.
  • खाने में उबला हुआ मीठा आलू शामिल करें. मीठे आलू में बीटा-कैरोटीन और अन्य कैरोटेनॉयड्स की प्रचुर मात्रा होती है, जो शरीर में विटामिन ए का निर्माण करने वाला होता है.
  • रॉक साल्ट या सेंधा नमक का उपयोग करें. यह नमक का विशुद्ध रूप होता है, इसमें भरपूर मात्रा में पोटैशियम होता है.

(कंचन पटवर्धन जानी-मानी पोषण विशेषज्ञ हैं. जो पिछले 20 सालों से मुंबई में प्रैक्टिस कर रही हैं. आप उनसे यहां पर संपर्क कर सकते हैं- kanchanpatwardhan@hotmail.com)

(FIT अब टेलीग्राम और वाट्सएप पर भी उपलब्ध है. जिन विषयों की आप परवाह करते हैं, उन पर चुनिंदा स्टोरी पाने के लिए, हमारे Telegram और WhatsApp चैनल को सब्सक्राइब करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Sep 2017,12:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT