मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 जानिए कितनी खतरनाक हो सकती है कुछ पल की आतिशबाजी 

जानिए कितनी खतरनाक हो सकती है कुछ पल की आतिशबाजी 

आतिशबाजी या पटाखों से उत्पन्न प्रदूषण सुरक्षित स्तर से सैकड़ों गुना अधिक रहता है

फिट
फिट
Updated:
दिवाली के दिन रात 8 से 10 बजे तक जला सकेंगे
i
दिवाली के दिन रात 8 से 10 बजे तक जला सकेंगे
(फोटो: iStock)

advertisement

दिवाली से पहले पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि बाजार में कुछ शर्तों के साथ पटाखे बिकेंगे. कोर्ट ने पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगाया है और दिवाली पर शाम 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने का निर्देश दिया है.

पटाखों की बिक्री को लेकर कोर्ट की शर्त

  1. लाइसेंस वाले दुकानदार ही पटाखे बेचेंगे
  2. प्रदूषण फैलाने वाले और तेज आवाज वाले पटाखों पर रहेगा बैन
  3. ग्रीन और सेफ पटाखे ही जला सकेंगे

आतिशबाजी की समयसीमा तय की गई

  1. दिवाली के दिन रात 8 से 10 बजे तक जला सकेंगे
  2. न्यू ईयर के पटाखों के लिए रात 11.55 से 12.30 तक का समय होगा

सुप्रीम कोर्ट ने भले ही कुछ शर्तों के साथ पटाखों की बिक्री की मंजूरी दे दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देर की खुशी देने वाली पटाखों की आतिशबाजी आपको कितना नुकसान पहुंचाती है.

पटाखे में मौजूद नाइट्रस ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड जैसे प्रदूषक अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसे सांसों से जुड़ी दिक्कतों को जन्म देते हैं.
डॉ नवीन डंग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये बात सही है कि पटाखे ही वायु प्रदूषण का एकमात्र कारण नहीं हैं, लेकिन प्रदूषण बढ़ाने में इनके हिस्से को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

आतिशबाजी या पटाखों से उत्पन्न प्रदूषण सुरक्षित स्तर से सैकड़ों गुना अधिक रहता है.

इंडियास्पेंड की 29 अक्टूबर, 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (WHO) द्वारा सिफारिश की गई पार्टीकुलेट मैटर 2.5 ( पीएम ) की तय सुरक्षा सीमा की तुलना में लोकप्रिय पटाखे जैसे फूलझड़ी, सांप टेबलेट, अनार, पुल पुल, लड़ी या लाड़ और चकरी, 200 से 2,000 गुना ज्यादा PM 2.5 का उत्सर्जन करते हैं.

पीएम 2.5 मानव बालों से 30 गुना ज्यादा महीन होता है, जो मानव अंगों और ब्लड फ्लो में जमा होते हैं, जिससे बीमारी और मौत का खतरा बढ़ जाता है. 

एक स्वतंत्र अनुसंधान संस्थान, ‘चेस्ट रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ के निदेशक संदीप सालवी कहते हैं, “पटाखों को जलाने के दौरान उत्पन्न अत्यधिक वायु प्रदूषकों के कारण अस्थमा, आंखों और नाक की एलर्जी, सांस से जुड़ा संक्रमण, न्यूमोनिया और दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है.”

(इंफोग्राफिक्स: रोहित मौर्य/क्विंट हिंदी)

कमजोर प्रतिरक्षा और कमजोर श्वसन प्रतिक्रियाओं वाले बच्चों में विशेष रूप से जोखिम ज्यादा होता है.

‘चेस्ट रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ के वरिष्ठ वैज्ञानिक स्नेहा लिमये ने इंडिया स्पेंड को बताया कि

बच्चे, विशेष रूप से, फुलझड़ी, पुल पुल और सांप की गोली मुश्किल से एक फुट या दो फुट की दूरी से जलाते हैं और ऐसा करते हुए वे धुएं के कणों की एक बड़ी मात्रा सांस के जरिए लेते हैं, जो उनके फेफड़ों तक पहुंचती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Oct 2018,01:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT