advertisement
वैक्सीनेशन का नाम सुन कर अगर आपको ये लग रहा है कि हम उन दिनों कि बात कर रहे हैं, जब आप डायपर पहनते थे. आपको अपनी कोई फिक्र नहीं थी, आपके वैक्सीनेशन का ख्याल आपके मां-बाप रखते थे.
तो जनाब आप यहां बिल्कुल गलत हैं.
नई दिल्ली के वसंत कुंज, फोर्टिस अस्पताल में पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ विवेक नांगिया कहते हैं कि वैक्सीनेशन एक ऐसी प्रक्रिया है. जो शरीर में इंफेक्शन के खिलाफ एंटी-बॉडी बनाने में मदद करती है. ये प्रक्रिया नवजात शिशुओं, बच्चों, वयस्कों के लिए एक जैसे काम करती है.
बड़ों में भी एक उम्र पार करने के बाद उनके शरीर में एंटीबॉडीज बनाने की क्षमता कम हो जाती है. इसलिए डॉक्टर कहते हैं कि वैक्सीनेशन बड़ों के लिए भी आवश्यक है.
एडल्ट वैक्सीनेशन की जरूरत 60 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों या उन लोगों को होती है, जिन्हें डायबिटीज, एड्स, लिवर और किडनी की बीमारी है . इन बीमारियों से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. इस वैक्सीनेशन का मकसद भविष्य में होने वाले किसी भी तरह के संक्रमण से बचाना है.
वैक्सीनेशन की जरूरत सेहत के अनुसार होती है, जैसे कुछ इंफेक्शन हेपेटाइटिस ए , बी और टाइफाइड इनके वैक्सीन मॉनसून की शुरुआत में दे सकते हैं और इसके अलावा टेटनेस से बचने के लिए दस साल में एक बार वैक्सीनेशन कराना चाहिए. डॉ नांगिया आगे कहते हैं कि हर वैक्सीन को अलग-अलग जरूरत के लिए दिया जाता है और अलग-अलग समय में दिया जाता है.
वैक्सीनेशन का खर्च, उससे जुड़ी गलतफहमियां और जागरुकता की कमी
वैक्सीन का खर्च 20 रुपए से लेकर 2,000 तक हो सकता है और कोई भी डॉक्टर इसे लिख सकता है.
अगर आपको पहले कभी इंफेक्शन नहीं हुआ है, तो इसका ये बिल्कुल मतलब नहीं है कि आगे भी आपको इंफेक्शन नहीं होगा. आपको अपनी उम्र और अपनी सेहत के हिसाब से वैक्सीनेशन की जरूरत होती है.
वैक्सीनेशन की सुरक्षा को लेकर कुछ और गलतफहमियां हैं.
ये जरूरी है कि वैक्सीनेशन के लिए गया शख्स पूरी तरह से स्वस्थ हो. उसे पहले से कोई इंफेक्शन न हो.
डॉ नांगिया कहते हैं कि भारत में वैक्सीनेशन के बारे में जागरुकता की बहुत कमी है. सिर्फ 2 से 5 फीसदी लोगों को ही एडल्ट वैक्सीनेशन के बारे में पता है. जागरुकता की कमी केवल मरीजों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें डॉक्टर भी शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 May 2018,01:45 PM IST