advertisement
राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अभी तक डेंगू के कम से कम पांच मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन मामले मार्च में ही दर्ज किए गए हैं.
नगर निगम की एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने इस साल जनवरी और फरवरी में डेंगू का एक-एक मामला दर्ज किया, वहीं मार्च में तीन मामले दर्ज किए गए.
इस साल मलेरिया का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि चिकनगुनिया के दो मामले फरवरी में और एक मार्च में दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि पिछले साल दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने डेंगू के 2,798 मामले दर्ज किए थे और चार लोगों की इससे जान भी चली गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Mar 2019,06:18 PM IST