advertisement
क्या आप सेहत को लेकर सतर्क तो रहना चाहते हैं, लेकिन अपनी मांस-मछली वाली डाइट को छोड़ने से डरते हैं? तो हम यहां आपको एक बेहतर विकल्प के बारे में बता रहे हैं.
फ्लेक्सिटेरियनिज्म अगला सबसे बड़ा फूड ट्रेंड हो सकता है. इस भागदौड़ भरी जीवनशैली में हर वक्त इस बात का ध्यान रखना कि हम क्या खा रहे हैं और दैनिक आधार पर अपनी डाइट का निरीक्षण करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन यहां फ्लेक्सिटेरियन आहार के बारे में सबसे अच्छी बात है- यह आपके भोजन के विकल्पों को सीमित नहीं करता है, केवल उन्हें नियंत्रित करता है.
फ्लेक्सिटेरियन डाइट में इस बात पर ध्यान दिया जाता है कि आप ज्यादा से ज्यादा शाकाहार लें और साथ में मांस का सेवन कम करें. इस डाइट में मांस को पूरी तरह से छोड़ने की बजाए शाकाहारी भोजन की ओर झुकाव पर जोर दिया जाता है. इसलिए, यह मांस-मछली के शौकीनों के लिए भी एक अच्छा विकल्प है.
आसान शब्दों में, फ्लेक्सिटेरियन नाम 'फ्लेक्सिबल' और 'वेजिटेरियन' को मिला कर दिया गया है. इसे 'आशिंक शाकाहार' के रूप में भी जाना जाता है.
दूसरी तरह की डाइटों के विपरीत, यह धीरे-धीरे आपको अधिक शाकाहारी खाद्य पदार्थों को अपनाने पर जोर देता है. इस डाइट में आपको अपने भोजन में अधिक सब्जियां शामिल करना होता है, जो आपको स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है.
यह एक तरह से वैकल्पिक शाकाहारी डाइट है. इसलिए इस डाइट में आप अपने भोजन में कुछ मांसाहार भी शामिल कर सकते हैं. हालांकि, कुछ निश्चित तरह के मीट को ही वरीयता देनी चाहिए, ऑर्गेनिक या फ्री रेंज मांसाहारी चीजों को शामिल करना बेहतर हो सकता है.
हालांकि यह डाइट दूसरे डाइटों की तुलना में अधिक फ्लेक्सिबल (लचीला) है, लेकिन कुछ खाद्य पदार्थ हैं, जिन्हें खाने से बचना चाहिए.
कुछ लोग कह सकते हैं कि यह शाकाहारी बनने का एक बहुत आलसी तरीका लगता है, लेकिन शोध के मुताबिक यह आश्चर्यजनक परिणाम दे सकता है. शाकाहार के विपरीत, यह आपके शरीर को मांस के अलावा अन्य स्रोतों से प्रोटीन प्राप्त करने के लिए स्वयं को समायोजित करने की अनुमति देता है, और धीरे-धीरे आपके सिस्टम में होने वाले बदलाव की निगरानी करता है.
लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि एक फ्लेक्सिटेरियन डाइट का अंतिम लक्ष्य आपको पूरी तरह से शाकाहारी बनाना नहीं है. यह आपको अपने आहार में लचीला बनाता है और आपको उपलब्ध सभी स्रोतों से प्रोटीन और दूसरे पोषक तत्वों को प्राप्त करने के सक्षम बनाता है.
(FIT अब वाट्स एप पर भी उपलब्ध है. अपने पसंदीदा विषयों पर चुनिंदा स्टोरी पढ़ने के लिए हमारी वाट्स एप सर्विस सब्सक्राइब कीजिए. यहां क्लिक कीजिए और सेंड बटन दबा दीजिए.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined