advertisement
पुरुषों के बाल अगर कम उम्र में सफेद होने लगते हैं तो ये अच्छी खबर नहीं है. नई रिसर्च में पता चला है कि बाल आपकी उम्र का आईना हैं, बाल अगर सफेद हो रहे हैं तो इसका सीधा कनेक्शन आपकी दिल के उम्र से हो सकती है. आपकी असली उम्र तो कम हो सकती है लेकिन आपके दिल की हालत अगर ठीक नहीं है तो आपके बाल सफेद होने लगते हैं.
एथेरोस्केलेरोसिस का निर्माण धमनियों के अंदर की वसा सामग्री से होती है और बालों में सफेदी के लिए भी यही जिम्मेदार है. दोनों का कारण बिगड़ा हुआ डीएनए, ऑक्सीडेटिव तनाव, सूजन, हार्मोन में बदलाव और कार्यात्मक कोशिकाओं की तन्यता है. एथेरोस्केलेरोसिस और बालों की सफेदी एक जैसी जैविक प्रक्रियाओं से होती है और उम्र बढ़ने के साथ ही दोनों में बढ़ोतरी होती है.
यह शोध स्पेन के मालागा में 6 से 8 अप्रैल तक यूरोपीयन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी (ईएपीसी) की सालाना कांग्रेस यूरोप्रिवेंट 2017 में प्रस्तुत किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Apr 2017,12:34 PM IST