मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेक्सॉल्व: “मेरी एक फैंटेसी है, पर मेरा ब्वॉयफ्रेंड नहीं समझता’’

सेक्सॉल्व: “मेरी एक फैंटेसी है, पर मेरा ब्वॉयफ्रेंड नहीं समझता’’

हरीश अय्यर को लिखिए अगर आपको सेक्स, सेक्स के तौर-तरीके या रिलेशनशिप से जुड़ी कोई परेशानी है. 

हरीश अय्यर
फिट
Updated:
अगर आपको सेक्स, सेक्स के तौर-तरीके या रिलेशनशिप से जुड़ी कोई परेशानी है, तो हरीश अय्यर को लिखिए
i
अगर आपको सेक्स, सेक्स के तौर-तरीके या रिलेशनशिप से जुड़ी कोई परेशानी है, तो हरीश अय्यर को लिखिए
(फोटो:iStock)

advertisement

सेक्सॉल्व सोशल एक्टिविस्ट हरीश अय्यर का FIT पर सवाल-जवाब पर आधारित कॉलम है.

अगर आपको सेक्स, सेक्स के तौर-तरीके या रिलेशनशिप से जुड़ी कोई परेशानी है, कोई उलझन है, जिसको आप हल नहीं कर पा रहे हैं, या आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर ऐसे ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखिए, और वह आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.

पेश हैं इस हफ्ते के सवाल-जवाब.

''मेरा ब्वॉयफ्रेंड सेक्स करने के दौरान मेरी तुलना किसी और से करता हैं''

डियर रेनबोमैन

मेरा ब्वॉयफ्रेंड काफी स्मार्ट और हैंडसम है. परफेक्ट मसल्स, शानदार बॉडी, आकर्षक शरीर की बनावट. इस वजह से मुझे पता था कि उस पर किसी का भी दिल आ सकता है. ऐसे में हमने ये फैसला किया कि हम ओपन रिलेशनशिप में रहेंगे. लेकिन वह मेरे बजाए बाकियों के साथ ज्यादा व्यस्त रहता है. हाल ही में उसने बताया कि एक आदमी के साथ उसने सेक्स किया और उसे मेरी तुलना में उसके साथ काफी मजा आया. ये सुनकर मुझे काफी गुस्सा भी आया और मैं खुद को अपमानित भी महसूस कर रहा हूं. लेकिन मैं उससे बहुत प्यार करता हूं. मैं क्या करूं?

मायूस

आकर्षक लोगों को किसी का अपमान करने का हक नहीं मिल जाता(फोटो:iStock)

डियर मायूस,

मेरी बात ध्यान से सुनिए.

किसी को भी आपसे बुरा व्यवहार करने का अधिकार नहीं है. ना ही किसी और के साथ तुलना करके आपको कमजोर या शर्मिंदा करने का अधिकार है. मुझे आशा है कि आपको एहसास होगा कि आपका प्रेमी बस यही कर रहा है.

चाहे बात सेक्स को लेकर हो या शरीर की बनावट को लेकर या सैलरी को लेकर, कभी भी तुलना नहीं करनी चाहिए. आपको इन धमकाने वाली बातों को नहीं सहना चाहिए. इसके खिलाफ जितनी जल्दी आप आवाज उठाएंगे, वही सही होगा. आप अपने ब्यॉयफ्रेंड से बताएं कि आपको ये सही नहीं लगता और खासकर सेक्स के दौरान किसी और से तुलना आप बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते.

मुझे एक बात बताइए, किसने आपको बताया कि अच्छे दिखने वाले लोग एक ही आदमी के साथ रिश्ते में नहीं रह सकते. ये बात ठीक है,अगर आप दोनों ने मिलकर ओपन रिलेशनशिप का फैसला किया है, तो मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं कहूंगा. मैं इसके बारे में नैतिकवादी नहीं हूं. लेकिन वह काफी आकर्षक दिखता है, तो इसका यह कतई मतलब नहीं है कि वह आपके साथ गलत तरह से पेश आए.

सबसे बुरा तब होता है, जब कोई आदमी पूरे तन-मन के साथ किसी के साथ (सेक्स के दौरान) होता है. लेकिन उस दौरान वह अपमान करता है. यह ऐसा समय होता है, जब प्यार की जरूरत होती है. जब आदमी सबसे अधिक प्यार और सम्मान का हकदार होता है.
अपने रिश्ते में सम्मान को जगह दें(फोटो:iStock)

ओपन रिलेशनशिप दोनों ओर से ओपन होना चाहिए. किसी एक के लिए नहीं. किसी के आकर्षक दिखने और किसी की बॉडी का सम्मान दोनों तरफ से होना जरूरी है. ऐसे में अपने ब्यॉयफ्रेंड को सीधे-सीधे एक बात कहें कि आप उसके अपमान को नहीं सहेंगे. उसके खिलाफ आप आवाज उठाएंगे. अगर इस रिलेशनशिप को बनाए रखना चाहते हैं, तो अपने रिश्ते में सम्मान को जगह दें.

शुभकामनाएं, रेनबोमैन

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'मुझे लगता है कि मेरा पति गे है''

डियर रेनबोमैन

मेरी शादी 20 साल पहले हुई थी. मैं एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर पोस्ट पर काम करती हूं. मेरी अरेंज्ड मैरिज हुई थी, मुझे कभी भी ये नहीं लगा कि मैं अपने पति के साथ सही हूं. मैं अपने परेंट्स के फैसले के खिलाफ नहीं जा सकती थी, इसलिए मैं अपने रिश्ते में आगे बढ़ गई. मेरे पति ने कभी भी मेरे साथ सेक्स करने में रुचि नहीं दिखाई. यहां तक कि सुहागरात को भी मैं बस यही सोचकर सो गई कि शायद वो आज कंफर्टेबल नहीं है, इसलिए मैंने उन्हें समय देने का फैसला किया.

उसके बाद भी लंबे समय तक उन्होंने कभी भी मुझे गले से नहीं लगाया. जब भी मैंने कभी उनके करीब जाने की कोशिश की, वो हमेशा गुस्से में आ जाते थे. मेरी इच्छाएं पूरी नहीं हो रही थीं और मैं खुद को अपमानित भी महसूस करती थी. शादी के तीसरे साल लोग जब बच्चों के बारे में सवाल करने लगे और उन्हें जांच करा कर यह पता करने के लिए कहा कि सबकुछ ठीक है न, तो उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती की. उन्होंने मेरे साथ ऐसे जबरदस्ती संबंध बनाए जैसे मानो मेरे साथ रेप हो रहा हो. उस भयानक और दर्द वाले हादसे को मैं आज भी नहीं भूल सकती.

आपकी भावनाओं के साथ खेलने का अधिकार किसी को नहीं है(फोटो:iStock)

कुछ दिन बाद मैं प्रेग्नेंट भी हुई, लेकिन उसके बाद अब तक की जिंदगी में फिर हम दोनों के बीच कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बने. अब मेरा बेटा 18 साल का हो चुका है. जब एक दिन हम दोनों मां-बेटे बात कर रहे थे, तब मेरे बेटे ने बताया कि उसने अपने पापा को किसी अन्य पुरुष को किस करते हुए देखा था. मुझे हमेशा से ऐसा लगता था कि मेरा पति गे है. अब मेरी समझ में नहीं आ रहा कि मैं उससे इस टॉपिक पर कैसे बात करूं. क्या मुझे बात करनी चाहिए? कहीं ये बात उसकी निजी जिंदगी को खराब तो नहीं कर देगी. मेरे दिमाग में तमाम ऐसे सवाल है. उम्मीद है कि आप इसका जवाब देंगे.

दुखी शादीशुदा महिला

डियर दुखी शादीशुदा महिला

आप किस मिट्टी की बनी हो? मेरा मतलब आपके अंदर काफी अधिक धैर्य, प्यार और क्षमा है. आपके आसपास के लोगों को यह पता होना चाहिए. साथ ही आपके पति को इसके लिए आपका आभारी होना चाहिए.

जब मैंने पढ़ा कि आपके पति ने पहली बार बगैर किसी इमोशंस और प्यार के आपके साथ सेक्स किया, मेरी रूह कांप गई. और मैं ये सोचकर हैरान हूं कि आपकी लाइफ में सिर्फ एक बार ही सेक्स हुआ. यह जरूरी नहीं कि कोई शादीशुदा इंसान हमेशा सेक्स करे. लेकिन ऐसा भी नहीं होता कि 20 साल की शादीशुदा जिंदगी में केवल एक बार ऐसा हो.

मैं आपकी संवेदना और पति की प्राइवेसी का ध्यान रखने की आपकी क्षमता का कायल हूं. लेकिन आपको पता है कि सम्मान दोनों तरफ से होना चाहिए. काश, आपका पति आपकी भावनाओं का भी सम्मान करता.

आपके पति के किस करने की हरकत से मैं उसकी सेक्सुअलटी के बारे में कोई धारणा नहीं बनाना चाहूंगा. हो सकता है वह गे हो, या बाइसेक्सुअल हो, स्ट्रेट भी हो सकता है या इन सबसे अलग कुछ और भी हो सकता है. लेकिन एक बात मैं निश्चित रूप से कहना चाहूंगा कि गे या स्ट्रेट या बाई किसी को भी किसी अन्य की भावनाओं के साथ खेलने का, उनसे नफरत करने का कोई अधिकार नहीं है.

आपने उसे काफी मौके दिए हैं. अब समय है कि आप अपनी जिंदगी को मौका दें. अपने लिए आप खड़े हों. क्योंकि अगर आप खुद के लिए खड़ी नहीं होंगी, तो कोई नहीं होगा.

आपको अपने हक के लिए आगे आना होगा, क्योंकि आपको केवल इसकी जरूरत नहीं है, बल्कि आप सम्मान की हकदार हैं. आप इस मुहिम में मुझे अपने साथ पाएंगी.

लेकिन ये याद रखिए कि आप ऐसा मेरे लिए या किसी और के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए कर रही हैं.

खुश रहें

रेनबोमैन

"मेरी एक वाइल्ड फैंटेसी है, लेकिन मेरा ब्वॉयफ्रेंड नहीं समझता''

डियर रेनबोमैन

मैं 24 साल का एक आदमी हूं और पिछले 3 सालों से एक अन्य आदमी के साथ मैं रिलेशनशिप में हूं. हम रेगुलर सेक्स संबंध बनाते रहे हैं और हमनें कई एक्सपेरिमेंट्स भी किए हैं. लेकिन मेरी फैंटेसी है कि जब मैं पेशाब करूं तो मेरा पार्टनर उस समय मेरे साथ सेक्स करें. लेकिन वो ऐसा करने को राजी नहीं होता. मैं उसे कैसे समझाऊं?

यूरिनोफिलिया

रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर को कुछ समझौते करने पड़ते हैं(फोटो:iStock)

डियर यूरिनोफिलिया

किसी भी रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर को कुछ न कुछ समझौता करना ही पड़ता है. आप अपने साथी को कुछ ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते, जो वह करना नहीं चाहता है. आपने बताया है कि आपने सेक्स में कई एक्सपेरिमेंट्स किए हैं, तो सिर्फ इस फैंटेसी के लिए आप तनाव न लें. जैसा हो रहा है, वैसा ही चलने दें.

खुश रहें

रेनबोमैन

लोगों की पहचान गुप्त रखने के लिए नाम बदल दिए गए हैं. आप भी अपने सवाल sexolve@thequint.com पर भेज सकते हैं.

(हरीश अय्यर समान अधिकार एक्टिविस्ट हैं और एलजीबीटी कम्युनिटी, महिलाओं, बच्चों और जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक्टिविस्ट हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Jul 2018,06:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT