मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुकंदर से अनानास तक: ये 8 फूड 8 बीमारियों से लड़ने में मददगार हैं

चुकंदर से अनानास तक: ये 8 फूड 8 बीमारियों से लड़ने में मददगार हैं

कई बार शरीर को तोड़ देने वाली बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं का बहुत आसान हल होता है

कविता देवगन
फिट
Updated:
8 फूड जो 8 आम बीमारियों से लड़ने में आपके मददगार हैं 
i
8 फूड जो 8 आम बीमारियों से लड़ने में आपके मददगार हैं 
(फोटो: iStock)

advertisement

कई बार शरीर को तोड़ देने वाली बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं का बहुत आसान हल होता है. इन्हें रोजमर्रा के फूड से ठीक किया जा सकता है. हम यहां आपको इनमें से आठ के बारे में बता रहे हैं.

जो सर्दी को मारे

क्या खाना चाहिए: चिकन सूप

गर्म शोरबा जकड़न को खत्म करने में मददगार होता है, यह लिक्विड की आपूर्ति कर निर्जलीकरण को रोकता है और नासिका मार्ग में नमी बनाए रखता है. (फोटो: iStockphoto)

यह बूढ़ी बीवियों की खब्त नहीं है- चिकन सूप वाकई सर्दी से राहत दिलाता है. गर्म शोरबा जकड़न को खत्म करने में मददगार होता है, यह लिक्विड की आपूर्ति कर निर्जलीकरण को रोकता है और नासिका मार्ग में नमी बनाए रखता है. लेकिन चिकन सूप ही क्यों?

जी हां, इसकी वजह है चिकन में सीस्टाइन नाम का एमिनो एसिड, जो फेफड़े के कफ को खत्म करने में मदद करता है और मरीज को फौरन राहत पहुंचाता है. 

इसमें कारनोसाइन नाम का यौगिक भी होता है, जो ऊपरी श्वसन तंत्र में जलन को कम करके नाक भरी होने, जकड़न के अहसास को कम करता है. और सबसे अच्छी खबर यह है कि यह गर्म शोरबा, शरीर में जाने के बाद प्रतिरोधी क्षमता के मददगार कैल्शियम, मैग्नीशियम, फासफोरस, सिलिकॉन और सल्फर जैसे मिनरल्स देता है, जिन्हें हमारा बीमार शरीर बेहद आसानी से ग्रहण कर लेता है.

खाने की तड़प रोकने को

क्या खाना चाहिए: पालक

ज्यादा फाइबर और कम कैलोरी वाला फूड होने के साथ ही पालक में थाईलाक्वॉड्स होते हैं, जो खाने की तड़प को कम करते हैं. (फोटो: iStock)

ज्यादा फाइबर और कम कैलोरी वाला फूड होने के साथ ही पालक में थाईलाक्वॉड्स होते हैं, जो मिठाई या फास्ट फूड जैसी सेहत के लिए नुकसानदायक चीजों को खाने की तड़प को कम करने के लिए जाने जाते हैं और जिनसे वजन घटाने में मदद मिलती है. थाईलाक्वॉड्स मूलतः तृप्तिकारक हार्मोंस का उत्सर्जन बढ़ाते हैं जिससे बेहतर भूख नियंत्रण, स्वास्थ्यवर्धक चीजें खाने की आदत और वजन घटाने में मदद मिलती है.

दस्त का खात्मा

क्या खाना चाहिए: पका केला

दस्त से पोटैशियम की कमी हो जाती है, जिससे शरीर में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन पैदा हो सकता है. केले पोटैशियम का जबरदस्त स्रोत हैं और इस मिनरल की भरपाई का शानदार उपाय हो सकते हैं. इसका दूसरा फायदा ये है कि इस फल में फाइबर और पोषक तत्व के साथ कार्बोहाइड्रेट्स होता है जो आपको एनर्जी देता है.

इसके साथ ही यह इतना मुलायम और उपशामक होता है कि कमजोर पाचन तंत्र को परेशानी नहीं होती. यह ऐसे समय के लिए बिल्कुल सही है, जब हमारा पाचन तंत्र मुश्किल में होता है.

दिल की जलन को ठंडा करे

क्या खाना चाहिए: अनानास

अनानास फूड के माध्यम से ब्रोमीलेन पाने का इकलौता स्रोत है. ब्रोमीलेन एक अनूठा पाचन एनजाइम है जिसमें जलन को शांत करने का गुण है. (फोटो: iStockphoto)

यह कीमती फल अल्कलाइन (क्षारीय) है, जो हमारी आंत के पीएच संतुलन को सही करने और आमाशय में एसिडिटी के खात्मे के लिए बहुत अच्छा है. इसके अलावा अनानास खाने के माध्यम से ब्रोमीलेन पाने का इकलौता बड़ा स्रोत है. ब्रोमीलेन एक अनूठा पाचन एनजाइम है जिसमें जलन को शांत करने का गुण है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घटाए बैड कोलेस्ट्रोल

क्या खाना चाहिए: अनार

अनार में भरपूर पॉलीफेनॉल्स होते हैं- ऐसे एंटीऑक्सिडेंट जिसमें दिल की हिफाजत करने वाले कई फायदे होते हैं. इनमें नुकसानदायक LDL कोलेस्ट्रोल को कम करने की ताकत होती है. तो इस रसीले फल को हफ्ते में कम से कम तीन बार लेने की आदत डाल लीजिए.

शरीर का फूलना रोके

क्या लेना चाहिए: अजवायन चाय

नींबू और शहद के साथ अजवायन चाय (फोटो: iStockphoto)

अस्वास्थ्यकर खाना, जंक फूड और अनियमित खानपान की आदत से शरीर में टॉक्सिन बन जाते हैं, जो आपको जलभराव वाले शरीर का मालिक बना देंगे. शरीर को फूलने से रोकने के लिए गलत खाने की आदत को छोड़ने के साथ ही मूत्र विसर्जन के माध्यम से इन्हें शरीर से बाहर निकालने का सबसे मौलिक प्राकृतिक उपाय है- अजवाइन की चाय. एक कप गर्म पानी में दो चम्मच सूखी अजवायन को मिलाकर 10 मिनट तक भिगोए रहने दें. एक दिन में तीन अजवाइन टी पीएं.

कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाएं

क्या खाना चाहिए: हरा केला

केले में एक खास यौगिक होता है- फ्रुक्टोलिगोजैकराइड्स (fructooligosaccharides) जो कि हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी पोषक तत्वों को ग्रहण करने में मदद करता है. हरा केला (जिसे प्लाटेंस भी कहते हैं) इससे भी एक कदम आगे जाता है और शार्ट चेन फैटी एसिड (SCFA’s) बनाता है जो हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार होता है.

हाई ब्लड प्रेशर को काबू में लाएं

क्या खाना चाहिए: चुकंदर

चुकंदर ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है (फोटो: iStockphoto)

चुकंदर ब्लड प्रेशर को कम रखने में काफी मददगार होता है. इसका कारण है इसमें बहुतायत में पाए जाने वाले नाइट्रेट तत्व, शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाते हैं और रक्तशिराओं को शिथिल और फैलने में मदद करते हैं, जिससे रक्त संचार अच्छा होता है और ब्लड प्रेशर कम होता है. इसलिए बेहतर है कि थोड़ा-थोड़ा चुकंदर चबाते रहें अथवा रोजाना या एक दिन छोड़ कर चुकंदर का जूस ले लिया करें.

(कविता देवगन वेट मैनेजमेंट कंसलटेंट, न्यूट्रीशनिस्ट, हेल्थ कॉलमनिस्ट हैं और इन्होंने ‘डोंट डाइट!50 हैबिट ऑफ थिन पीपुल’ किताब लिखी है)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Feb 2018,10:15 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT