advertisement
क्या आपको पता है ऑफिस में बैठे रहना एक नई तरह की स्मोकिंग है और अगर आप उनमें से हैं, जो लंबा वक्त ऑफिस की चेयर पर बैठकर गुजारते हैं, तो आपको कैंसर तक हो सकता है. तंबाकू कैंसर का सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर जरूर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ चीजें भी कैंसर का खतरा बढ़ा सकती हैं.
हो सकता है कि कुछ चीजें सीधे आपके डीएनए पर असर ना करें. लेकिन कभी-कभी वो सेल्स पर इस हद तक असर कर सकती हैं कि उनसे कैंसर तक हो सकता है.
यहां ऐसी ही 6 चीजों के बारे में बताया जा रहा है, जो कैंसरकारक हैं:
इतना तो आप समझ ही गए होंगे कि प्रोसेस्ड मीट से कैंसर हो सकता है और रेड मीट से इसकी आशंका बढ़ जाती हैं. लेकिन आप इस बात से दुखी हो कर बिल्कुल ये अंदाजा ना लगाएं कि आप को जितनी चीजें पसंद हैं, उन्हें खाने से कैंसर हो सकता है. ऐसा बिल्कुल नहीं है. आइए जानते हैं कैंसर होने की क्या-क्या वजह हो सकती हैं.
हर 50 ग्राम प्रोसेस्ड मीट से कोलोन कैंसर का खतरा 18 फीसदी तक बढ़ जाता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कैंसर पर अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी फॉर रिसर्च के 22 वैज्ञानिकों के विभिन्न देशों के 800 से अधिक अध्ययनों का मूल्यांकन किया और इस नतीजे पर पहुंचा है. फिर भी यह इतना हैरान करने वाला नहीं है क्योंकि यह हमेशा से सबको मालूम है कि प्रोसेस्ड गोश्त में सोडियम और फैटी एसिड की मात्रा बहुत अधिक होती है. लेकिन फिर भी प्रोसेस्ड गोश्त से कैंसर का खतरा कैसे हो सकता है ये समझ से बाहर है.
स्तन कैंसर होने वाली 99% महिलाओं के शरीर में पेराबिन्स केमिकल पाया गया है. केमिकल तो बहुत सारे होते है. लेकिन पेराबिन्स केमिकल मेकअप प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होता है, जो आपके खून में मिल कर धीरे-धीरे कैंसर की वजह बनता है.
रिसर्च में देखा गया है कि ज्यादातर मेकअप के सामान में बड़ी मात्रा में एल्युमिनियम सॉल्ट का इस्तेमाल किया जाता है, इनमें डियोडोरेंट भी शामिल है, जिनका चूहों के रिर्पोडक्टिव ऑर्गन पर असर देखा गया है. ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में पैराबिन्स केमिकल पाया जाता है, जो एस्ट्रोजेन की तरह मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा सकता है, एक्स्ट्रा फैट स्टोरेज में मददगार हो सकता है और खतरनाक ट्यूमर तक बना सकता है.
ब्रिटेन की डाइटरी गाइडलाइन्स में साफ तौर पर कहा गया है कि सेहत के लिए शराब का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. जानकार इसकी चेतावनी दे रहे हैं. शराब कम पीना या ज्यादा दोनों ही सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. जबकि कुछ साल पहले तक ये माना जाता था कि शराब की थोड़ी मात्रा 40 से अधिक पुरुषों और महिलाओं में दिल की बीमारी का खतरा कम कर सकती है और उसमें भी रेड वाइन. लेकिन अब जानकारों कि ये राय बदल चुकी है.
मेलेनोमा एक खतरनाक टाइप का स्किन कैंसर है, जो शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है. ये आमतौर पर सूरज की तेज UV किरणों से होता है.
95% त्वचा कैंसर सूरज की तेज किरणों का परिणाम हैं.
जानकारों के अनुसार, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक काम करने वाली महिलाओं की तुलना में रात की शिफ्ट करने वाली महिलाओं में दिल की बीमारी, कैंसर और स्ट्रोक से मरने का बहुत खतरा होता है.
अमेरिका में वैज्ञानिकों ने एक स्टडी में पाया कि पांच या अधिक वर्षों तक कभी रात कभी दिन बदल-बदल कर नाइट शिफ्ट करने वाले लोगों को दिल की बीमारियों और कैंसर से मृत्यु का खतरा बढ़ गया था. रात में केवल 5 साल तक काम करने पर कैंसर की आशंका 11% बढ़ सकती है.
WHO के मुताबिक डीजल से चलने वाले इंजन से निकले धुएं के कारण कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. शोध से पता चला है कि डीजल के धुएं के नियमित संपर्क से फेफड़ों के कैंसर का खतरा बढ़ता है.
तो दोस्तों, सावधान रहें!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 May 2018,11:53 AM IST