गर्मी का मौसम बस आने ही वाला है, फिर से चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े. ऐसे में खुद को फ्रेश रखने के लिए तरबूज से बेहतर ऑप्शन है ही नहीं. हम आपको तरबूज को इस्तेमाल करने के लिए 3 तरीके बता रहे हैं जो यकीनन आपके काम आएंगे.
तरबूज के छिलके को निकाल कर, उसके लाल- हिस्से को खाने से प्यास भी मिटती है, शरीर में ताजगी भी आती है. आप इसपर काला- नमक , चटपटा मसाला छिड़क कर भी खा सकते हैं.
गर्मियों में इससे अच्छा ड्रिंक नहीं हो सकता. आप बस जूसर में तरबूज के लाल गूदे को डालें और आपका जूस तैयार है. आइस क्यूब जरुरत के हिसाब से डालकर आप इसे पी सकते हैं. यकीन मानिए कोक और सोडा जैसे ड्रिंक से तरबूज का जूस कहीं बेहतर है.
तरबूज के छिलके और लाल गूदे के बीच का हिस्सा सफेद होता है. और यही सफेद हिस्सा लजीज हलवा बनाने में काम आता है.
सबसे पहले क्या करें: हलवे की सामग्री
बड़ा आसान है तरबूज का हलवा बनाना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined