केरल के कोझिकोड में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिगेला इंफेक्शन की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई. केरल में अब तक शिगेलोसिस के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है.
इससे पहले जून में ही शिगेला इंफेक्शन को लेकर राज्य में अधिकारियों ने चेतावनी जारी की थी. शिगेलोसिस एक संक्रामक बीमारी है, जिसकी वजह शिगेला नामक बैक्टीरिया के समूह हैं. आंव या पेचिश पड़ने का सबसे बड़ा कारण शिगेला इंफेक्शन माना जाता है. आमतौर पर 5 साल से छोटे बच्चे इसके शिकार होते हैं.
इस बैक्टीरिया से संक्रमित होने के एक हफ्ते के अंदर मरीज के शरीर में ये लक्षण देखे जाते हैं:
ज्यादातर मामलों में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ लेना यानी लिक्विट डाइट और आराम करने से मरीज को फायदा मिल सकता है. लेकिन अगर मामला गंभीर है, तो डॉक्टर को दिखाकर दवाइयां लेना जरूरी होता है. या फिर एडमिट भी करना पड़ सकता है.
इस इंफेक्शन से बचने के लिए जरूरी है कि खाने-पीने के दौरान सफाई का ध्यान रखा जाए. जैसे खाने से पहले हाथ जरूर धोएं. स्वच्छ पानी या उबला पानी ही पीएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined